Move to Jagran APP

आईफोन 8 किसी भी एंड्रॉयड फोन से है कहीं ज्यादा पावरफुल, जानें कारण

एप्पल 2017 के नए आईफोन मॉडल्स को बेंचमार्किंग साइट में एंड्रॉयड से कहीं बेहतर स्कोर मिले हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 20 Sep 2017 01:04 PM (IST)Updated: Wed, 20 Sep 2017 01:30 PM (IST)
आईफोन 8 किसी भी एंड्रॉयड फोन से है कहीं ज्यादा पावरफुल, जानें कारण
आईफोन 8 किसी भी एंड्रॉयड फोन से है कहीं ज्यादा पावरफुल, जानें कारण

नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपने दसवीं सालगिरह पर iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च किए हैं। आईफोन के नए एडिशन में कई दमदार फीचर्स समेत ए11 चिप दी गई है। इन सभी फोन्स की लेटेस्ट बेंचमार्किंग रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह साफ हो गया है कि आईफोन के नए मॉडल्स मार्किट में मौजूद किसी भी फोन से बेहतर हैं। यह रिपोर्ट प्राइमेट लैब्स के गीकबेंच टेस्ट के आधार पर जारी की गई है।

loksabha election banner

सिंगल-कोर टेस्ट:

इस टेस्ट में आईफोन 8 को 4195 स्कोर मिला है। तो वहीं, आईफोन 8 प्लस को 4128 स्कोर मिला है। इसके अलावा आईफोन एक्स को 4028 स्कोर दिया गया है। इन स्कोर्स के आधार पर देखा जाए तो आईफोन 8 एप्पल के 2017 लाइनएप में सबसे बेहतर है। एंड्रॉयड डिवाइस पर भी यह टेस्ट किया गया है। इसमें सैमसंग गैलेक्सी एस8 को 1965 और एस8 प्लस को 1934 स्कोर मिला है। साथ ही चीनी कंपनी शाओमी के एमआई6 को 1901 स्कोर दिया गया है। सिंगल कोर टेस्ट में आईफोन ने एंड्रॉयड को कड़ी टक्कर दी है।

मल्टी-कोर टेस्ट:

मल्टी-कोर टेस्ट में आईफोन 8 को 10005 स्कोर दिया गया है। साथ ही आईफोन 8 प्लस को 9829 और आईफोन एक्स को 9287 स्कोर मिला है। एंड्रॉयड डिवाइसेज की बात की जाए तो इस टेस्ट में सैमसंग गैलेक्सी एस8 को 6494 और एस8 प्लस के एक्सीनोस 8895 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वैरिएंट को 6408 स्कोर मिला है। वहीं, एस8 प्लस के क्वालकॉम एमएसएम8998 स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर वैरिएंट को 6056 नंबर मिले हैं।

यह भी पढ़ें:

ई कॉमर्स कंपनियों पर इन 8 फोन्स की हो रही है सबसे ज्यादा बिक्री

4 अक्टूबर को होगा गूगल पिक्सल 2 लॉन्च, जानें अब तक लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

CCleaner हैक के बारे में ये बातें हैं आपके लिए जानना बेहद जरुरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.