Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 सीरीज प्री-ऑर्डर करने पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स, imagine पर बचत का अच्छा मौका

    Updated: Sat, 14 Sep 2024 03:30 PM (IST)

    भारत में Apple के रिटेल पार्टनर इमेजिन ने 19 सितंबर तक iPhone 16 और iPhone 16 Pro के लिए प्री-बुकिंग कैंपेन की घोषणा की है। इमेजिन के साथ और भी बहुत कुछ कैंपेन के तहत खरीदार iPhone 16 या iPhone 16 Pro को 5000 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। इसमें ग्राहकों को कई और छूट भी मिल रही हैं।

    Hero Image
    एपल के प्रीमियम पार्टनर imagine पर आपके लिए खास मौका है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल की फ्लैगशिप आईफोन 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। सीरीज के सभी चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लिए शिपिंग 20 सितंबर से शुरू होने वाली है। नए आईफोन बुक करने के लिए लोगों में जमकर होड़ मची है। कीमती होने के बाद भी प्री-ऑर्डर से कुछ देर पहले एपल इंडिया की साइट को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी ऑफर्स के साथ आईफोन सीरीज के किसी भी मॉडल को प्री-बुक करना चाहते हैं तो एपल के प्रीमियम पार्टनर imagine पर आपके लिए खास मौका है। imagine देशभर में एपल के प्रोडक्ट्स का रिसेलर है।

    प्री-ऑर्डर करने पर मिलेंगे ऑफर्स

    इमेजिन बाय एपल ने आईफोन 16 सीरीज को प्री-ऑर्डर करने पर ऑफर्स की घोषणा की है। यहां ''मोर विद इमेजिन'' कैंपेन में कई तरह के ऑफर दिए जा रहे है। इसके तहत ग्राहक 13 से 19 सितंबर के बीच सिर्फ 5,000 रुपये में आईफोन 16 की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

    • इस दौरान उन्हें एसिक्स, बोस, मिंत्रा और स्विगी जैसे ब्रांडों से कई रोमांचक वाउचर और रिवार्ड्स का फायदा मिल सकता है।
    • इस खास कैंपेन के तहत इमेजिन iPhone प्रेमियों को कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान करने का वायदा करता है।
    • इस कैंपेन का मकसद देशभर में Apple प्रशंसकों को एक्स्ट्रा छूट देना है। इसके जरिये ग्राहकों के शॉपिंग  एक्सपीरियंस बेहतर करना है।

    ये भी पढ़ें- Apple India Site Down: iPhone 16 लवर्स की दीवानगी नहीं झेल पाई एपल वेबसाइट, प्री-ऑर्डर से पहले हुई डाउन

    iPhone 16 सीरीज की कीमत

    iPhone 16

    128GB: 79,900 रुपये

    256GB: 89,900 रुपये

    512GB: 1,09,900 रुपये

    iPhone 16 Plus

    128GB: 89,900 रुपये

    256GB: 99,900 रुपये

    512GB: 1,19,900 रुपये

    iPhone 16 Pro

    128GB: 1,19,900 रुपये

    256GB: 1,29,900 रुपये

    512GB: 1,49,900 रुपये

    1TB: 1,69,900 रुपये

    iPhone 16 Pro Max

    256GB: 1,44,900 रुपये

    512GB: 1,64,900 रुपये

    1TB: 1,84,900 रुपये

    ये भी पढ़ें- iPhone 16 सीरीज में होगा 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, कितने मिनट में चार्ज होगी बैटरी?