Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में iPhone का उत्पादन करना Apple के लिए फायदेमंद, 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के आईफोन किए निर्यात

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 10:54 PM (IST)

    Apple ने पिछले साल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के iPhone भारत में बनाए हैं। इससे पहले के साल में देखेंगे तो ये काफी अच्छी वृ्द्धि कंपनी ने दर्ज की है। इतना ही नहीं भारत में उत्पादित 65000 करोड़ रुपये के आईफोन जनवरी से दिसंबर के बीच दूसरे देशों में भी निर्यात किए गए हैं। आइए इस खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    एपल ने भारत में पिछले साल 1 लाख करोड़ से अधिक के आईफोन बनाए हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी एपल अब भारत में भी आईफोन बना रही है और इसमें कंपनी के लिए सकारात्मक परिवर्तन भी दिख रहे हैं। विगत वर्ष Apple ने भारत में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के iPhone बनाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले के साल में देखेंगे तो ये काफी अच्छी वृ्द्धि कंपनी ने दर्ज की है। इतना ही नहीं कंपनी ने भारत में बनाए 65,000 करोड़ रुपये के आईफोन जनवरी से दिसंबर के बीच दूसरे देशों में भी निर्यात किए गए हैं। आइए इस खबर के बारे में जान लेते हैं।

    iPhone बनाने के मामले में एपल ने दर्ज की वृद्धि

    ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एपल ने इस साल आईफोन निर्मित करने के मामले में अच्छी बढ़ोत्तरी हासिल की है। इसमें बताया है कि ये वैल्यू बिना टैक्स और चार्जेज के है।

    अगर इन पर ये भी जोड़ा जाता है, तो ये आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ से लेकर 1.7 करोड़ के बीच हो सकता है। यह टैक्स और डीलरों के मार्जिन पर निर्भर करता है।

    ये भी पढ़ें- Ram Mandir की आरती में होना चाहते हैं शामिल, तो ऐसे कर सकते हैं अपने लिए Entry Pass बुक

    सकारात्मक मिल रहा है रिस्पॉन्स

    रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि एपल की ये उपलब्धि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के लक्ष्य से भी कहीं अधिक है। ऐसे में जाहिर तौर पर कहा जा सकता है कि एपल ने भारत में आईफोन बनाने का वादा पूरा किया है और देशभर में इसका तेजी से विस्तार भी कर रही है।

    बता दें 2018 में एपल की सप्लाई चैन भारत में महज दो प्रतिशत थी। लेकिन विगत वर्षों में इसमें अच्छी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और अब ये बढ़कर 6 प्रतिशत हो गई है।

    ये मॉडल भारत में बना रही एपल

    रिपोर्ट् में कहा गया है कि अमेरिका और यूरोप में निर्यात किए जाने वाले 65 प्रतिशत आईफोन भारत में बनाए जा रहे हैं। कंपनी भारत में मुख्य तौर पर 11, 12, 13, 14, और 15 मॉडल बनाती है।

    ये भी पढ़ें- Redmi Note 13 5G: 108MP कैमरा वाले Xiaomi के धाकड़ फोन की कल होगी पहली सेल, 17 हजार से कम में खरीदें डिवाइस