Move to Jagran APP

Apple iPhone XR पर Amazon Fab Phone Fest में मिल रहा Rs 18000 का डिस्काउंट

Amazon पर Apple iPhone XR पर Amazon Fab Phone Fest में डिस्काउंट दिया जा रहा है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 12 Jun 2019 06:19 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2019 06:47 PM (IST)
Apple iPhone XR पर Amazon Fab Phone Fest में मिल रहा Rs 18000 का डिस्काउंट
Apple iPhone XR पर Amazon Fab Phone Fest में मिल रहा Rs 18000 का डिस्काउंट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple के अपने करंट जनरेशन iPhones को पिछले साल सितम्बर में अपने वार्षिक इवेंट के दौरान लॉन्च किया था। इसमें iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR को लॉन्च किया गया था। पहले दो कंपनी के फ्लैगशिप फोन्स हैं, लेकिन तीसरा यानि की iPhone XR सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। ऐसा इसलिए भी क्योनी तीनों में से यह सबसे किफायती फोन था। अब ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सीमित समय के लिए iPhone XR पर एक बार फिर डिस्काउंट मिल रहा है।

loksabha election banner

iPhone XR: कीमत और उपलब्धता

Amazon पर Apple iPhone XR पर Amazon Fab Phone Fest में डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह सेल 13 जून तक चलेगी। इस स्कीम के तहत, स्मार्टफोन का 64GB वैरिएंट Rs. 76,900 से कम होकर Rs. 58,999 में मिल रहा है। सेल के दौरान इसके 128GB वर्जन की रिटेल कीमत Rs. 63,999 है। इसकी असल कीमत Rs. 81,900 है। ध्यान रहे, इसका 256GB वर्जन सेल के दौरान उपलब्ध नहीं है। iPhone XR खरीदने के इच्छुक ग्राहक अपनी पुरानी डिवाइस के एक्सचेंज पर Rs 10,150 का अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं।

पिछले साल लॉन्च हुए iPhone XR को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

iPhone XR के फीचर्स: इसमें 6.1 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है जो बैटरी की बचत करता है। स्क्रीन रिजोल्यूशन 1792×828 पिक्सल का दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें इनमें Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। जो न्यूरल इंजन पर काम करता है एवं प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाते हैं। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। फोन के कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 7 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में सेवन लेयर कलर प्रोसेस दिया गया है। साथ ही फोन के डिजाइन की बात करें तो यह एयरोस्पेस ग्रेड अल्युमीनियम बैंड्स बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है। फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

iPhone को फोन निर्माता कंपनी Samsung कड़ी टक्कर दे रही है। Samsung स्मार्टफोन्सको खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Samsung Galaxy S10 सीरीज को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

यह भी पढ़ें:

Rs 36,999 में लॉन्च हो सकता है Nubia Red Magic 3 गेमिंग स्मार्टफोन, पढ़ें फीचर डिटेल्स

Mi Super Sale में Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बिग डिस्काउंट

120Hz डिस्प्ले के साथ आ सकता है Asus ROG Phone 2, जुलाई में लॉन्च की संभावना

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.