Move to Jagran APP

iPhone 13 लाइनअप में क्या है खास! 10 प्वाइट में जानें सबकुछ

Apple iPhone 13 mini में 5.4 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन एक छोटी नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा जो कि Super Retina XDR डिस्प्ले होगी। फोन Apple A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। iPhone 13 mini में 12MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 15 Sep 2021 09:14 AM (IST)Updated: Wed, 15 Sep 2021 09:14 AM (IST)
iPhone 13 लाइनअप में क्या है खास! 10 प्वाइट में जानें सबकुछ
यह iPhone 13 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone का इवेंट समाप्त हो गया है। इस इवेंट में iPhone 13 लाइनअप के चार मॉडल iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, iPhone 13 और iPhone 13 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। iPhone 13 के अलावा Apple Watch Series 7 और iPad के साथ iPad Mini को लॉन्च किया गया है। 

loksabha election banner

iPhone13Mini

  • 128 GB - 69900 रुपये
  • 256 GB - 79900 रुपये
  • 512 GB - 99900 रुपये
  • iPhone 13 Mini और iPhone 13 की प्री-बुकिंग 17 सितंबर से शुरू हो रही है। जबकि फोन बिक्री के लिए 24 सितंबर से उपलब्ध रहेगा।

Apple iPhone 13 mini में 5.4 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन एक छोटी नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा, जो कि Super Retina XDR डिस्प्ले होगी। फोन Apple A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। iPhone 13 mini में 12MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फ्रंट में 12MP कैमरा मिलेगा। यह सेंसर शिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। जो कि iPhone 12 Pro Max के अल्ट्रा वाइड सेंसर में दी गई थी। फोन IR-पॉवर्ड Face ID फेशियल रिकग्निशन के साथ आएगा। इसमें बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे लाइटनिंग केबस से चार्ज किया जा सकेगा। फोन Midnight, Blue, Pink, Starlight और Product Red कलर वेरिएंट में आएगा।

iPhone13

  • 128 GB - 79900 रुपये
  • 256 GB - 89900 रुपये
  • 512 GB - 109900 रुपये

iPhone 13 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्पले दी गई है। यह भी छोटी नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही इसमें 60Hz रिफ्रेस्ड रेट दिया गया है। iPhone 13 स्मार्टफोन A15 Bionic चिपसेट से पॉवर्ड है। iPhone 13 में 12 MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट में 12MP कैमरा मिलेगा। कैमरे में सेंसर शिफ्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन IR-बेस्ड Face ID और बड़ी बैटरी के साथ आएगा। फोन में IP68 वाटर रेजिस्टेंस दिया गया है। फोन Midnight, Blue, Pink, Starlight और Product Red वेरिएंट में आएगा।

iPhone 13 Pro

  • 128GB - 1,19,900 रुपये
  • 256GB - 1,29,900 रुपये
  • 512GB - 1,49,900 रुपये
  • 1TB - 1,69,900 रुपये
  • फोन चार कलर ऑप्शन Sierra Blue, Silver, Gold और Graphite में आएगा। iPhone 13 Pro और प्रो मैक्स की प्री-बुकिंग 17 सितंबर से शुरू हो रही है। जबकि बिक्री 24 सितंबर से शुरु होगी।

The iPhone 13 Pro में 6.1 इंच की LTPO Apple ProMotion 120Hz सुपर रेटिना XDR पैनल दिया गयाय है। जिसे डायनॉमिकली 10Hz और 120Hz रिफ्रेस्ड रेट के बीच सेट कर सकेंगे। iPhone 13 Pro स्मार्टफोन नये Apple A15 Bionic चिपसेट पॉवर्ड होगा। इसमें कैमरा मोड नाइट मोड, Smart HDR 4 और Deep Fusion, Apple ProRAW के साथ ही पोर्ट्रेट मोड और पोर्टेट लाइटिंग मोड दिया गया है। फोन सिनेमैटिक मोड के साथ आएगा। फोन graphite, gold, silver और ऑल न्यू sierra blue कलर वेरिएंट में आएगा।

iPhone 13 Pro Max

  • 256GB - 1,39,900 रुपये
  • 512GB - 1,59,900 रुपये
  • 1TB - 1,79,900 रुपये

iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन iPhone 13 लाइनअप का सबसे पावरफुल फोन है। इसमें 6.7 इंच की Super Retina XDR स्क्रीन और ProMotion 120Hz LTPO पैनल और डायनमिक चेंज और रिफ्रेस्ड रेट का सपोर्ट दिया गया है, जिसे 10Hz से 120Hz के बीच सकेट कर पाएंगे। फोन नये Apple A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। iPhone 13 Pro Max में नाइट मोड, Smart HDR 4,Deep Fusion, Apple ProRAW और पोर्ट्रेट और पोर्ट्रेट लाइटनिंग मोड दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.