Move to Jagran APP

एप्पल iPhone XS, iPhone XS Plus और iPhone XC लॉन्च इवेंट कुछ घंटों में होगा शुरू, पढ़ें सभी जरुरी जानकारी

एप्पल आईफोन लॉन्च इवेंट में क्या होगा लॉन्च, क्या होंगी आईफोन की भारत में कीमत और कैसे देखें LIVE इवेंट, पढ़ें सभी जरुरी डिटेल्स

By Sakshi Pandya Edited By: Published: Wed, 12 Sep 2018 05:10 PM (IST)Updated: Wed, 12 Sep 2018 06:32 PM (IST)
एप्पल iPhone XS, iPhone XS Plus और iPhone XC लॉन्च इवेंट कुछ घंटों में होगा शुरू, पढ़ें सभी जरुरी जानकारी
एप्पल iPhone XS, iPhone XS Plus और iPhone XC लॉन्च इवेंट कुछ घंटों में होगा शुरू, पढ़ें सभी जरुरी जानकारी

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एप्पल 2018 बिग इवेंट आज भारतीय समय के अनुसार रात्रि 10:30 बजे होगा। इस इवेंट में कंपनी तीन आईफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक आईफोन XS और आईफोन XS प्लस हो सकता है। ये दोनों ही टॉप-एन्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स होंगे। हालांकि, तीसरा आईफोन जो आईफोन XC के नाम से आ सकता है, इसकी कीमत थोड़ी कम होने की उम्मीद है।

loksabha election banner

कंपनी का यह इवेंट एप्पल के नए हेडक्वार्टर स्टीव जॉब्स थिएटर में लोकल समय के अनुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा। आईफोन्स के अलावा कंपनी वॉच सीरीज 4 और फेस आईडी के साथ नया आईपैड प्रो लेकर आ सकती है। जहां तक आईफोन XS, आईफोन XS प्लस और आईफोन XC की बात है, जानते हैं इन फ़ोन्स में कंपनी क्या लेकर आ सकती है:

फोन की स्पेसिफिकेशन्स से लेकर नाम और कीमतों तक सभी जानकारी लीक और अब तक चल रही खबरों पर आधारित है। एप्पल क्या लेकर आने वाली है पक्के तौर पर तो इवेंट के बाद ही पता चलेगा। अफवाहों के अनुसार, कंपनी आईफोन 9, आईफोन 9 प्लस, आईफोन XS Max, आईफोन 6.1 आदि लेकर आ सकती है। फोन के नाम कुछ भी हो लेकिन कुछ फीचर्स है जिनका अनुमान लगाया जा सकता है।

आईफोन XS के आईफोन X जैसा होने की संभावना है। इसमें वही स्टेनलेस स्टील फ्रेम और पॉलिशड ग्लास बॉडी आ सकती है। इसमें 5.8 इंच स्क्रीन, रियर पर ड्यूल-कैमरा मॉड्यूल, फेस आईडी और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स होंगे। फोन iOS 12 पर काम करेगा और इसकी बॉडी वॉटर और डस्ट प्रूफ होगी। नया आईफोन बड़ी 6.5 इंच AMOLED स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। इसी के साथ आईफोन का प्लस वैरिएंट रियर पर एक्स्ट्रा थर्ड कैमरा के साथ भी आ सकता है। ये कैमरा ऑगमेंटेड रियलिटी जैसे फीचर के साथ लाया जा सकता है।

आईफोन XC एप्पल का थोड़ा किफायती फोन हो सकता है। इसका स्क्रीन साइज 6.1 इंच होगा और इसमें एलसीडी पैनल इस्तेमाल किया गया होगा। इसमें सिंगल रियर कैमरा होगा। वहीं, इसकी एल्युमिनियम और ग्लास की बॉडी होगी। इसमें वॉटर-प्रूफ डिजाइन और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मौजूद नहीं होंगे। इसी के साथ आईफोन XC ड्यूल ड्यूल सिम कार्ड फीचर के साथ आ सकता है। आईफोन XS, आईफोन XS प्लस और आईफोन XC एप्पल के लेटेस्ट A12 प्रोसेसर पर काम करेंगे। फोन 4GB रैम और कम से कम 64GB स्टोरेज के साथ आएंगे।

एप्पल Keynote में और क्या होगा खास?

आईफोन्स के अलावा कंपनी वॉच सीरीज 4 भी लेकर आ सकती है। कंपनी की नई वॉच डजाइन के मामले में एप्पल वॉच सीरीज 3 की तरह ही आ सकती है। एप्पल वॉच सीरीज 4 में पिछली वॉच की तुलना में बड़े डिस्प्ले के साथ पहले से बेहतर और तेज कंपोनेंट्स होंगे।

इसके अलावा एप्पल नया आईपैड प्रो भी पेश कर सकता है। हालांकि, आईपैड प्रो के लॉन्च होने की उम्मीद कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी इस इवेंट को आईफोन्स तक ही केंद्रित रखना चाहती हैं।

आईफोन XS, आईफोन XS प्लस और आईफोन XC की भारत में कीमत

अभी तक आ रही खबरों के अनुसार, आईफोन XS प्लस सबसे महंगा फोन होने वाला है। इसकी कीमत 1200 डॉलर के करीब हो सकती है। वहीं, आईफोन XS की कीमत 900 डॉलर और आईफोन XC ग्लोबल प्राइज टैग के साथ 600 से 700 डॉलर के बीच आ सकता है।

भारत में आईफोई XS प्लस की कीमत 1 लाख से ऊपर हो सकती है। आईफोन XS 80000 रुपये के करीब और आईफोन XC 50000 से 60000 रुपये में आ सकता है।

एप्पल आईफोन लॉन्च इवेंट को कैसे देखें?

अन्य कंपनियों की तरह एप्पल अपना इवेंट यूट्यूब या फेसबुक पर स्ट्रीम नहीं करता। ये सिर्फ एप्पल की वेबसाइट पर स्ट्रीम किया जा सकता है। एप्पल आईफोन लॉन्च इवेंट की LIVE अपडेट्स के लिए दैनिक जागरण के साथ जुड़े रहें।

यह भी पढ़ें:

Jio Phone 2 और Poco F1 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे होगी आयोजित, जानें ऑफर डिटेल्स

पेट्रोल-डीजल भरवाइए और घर ले जाइए फ्री लैपटॉप, एयर कंडिशनर, स्मार्टफोन और वॉशिंग मशीन

आसुस और फ्लिपकार्ट ने की साझेदारी, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.