Move to Jagran APP

भारत में बिक्री के लिए आज से उपलब्‍ध है iPhone 6s, 6s Plus

अब इंतजार हुआ खत्‍म, एपल का लेटेस्‍ट मॉडल iPhone 6s और iPhone 6s Plus भारतीय स्‍टोर्स में आ ही गया। त 16GB, 64GB और 128GB वैरिएंट्स में रुपये क्रमश: 62,000 रुपये, 72,000 रुपये और 82,000 रुपये की कीमत पर उपलब्‍ध हैं।

By Monika minalEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2015 11:06 AM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2015 04:15 PM (IST)
भारत में बिक्री के लिए आज से उपलब्‍ध है iPhone 6s, 6s Plus

नई दिल्ली। अब इंतजार हुआ खत्म, एपल का लेटेस्ट मॉडल iPhone 6s और iPhone 6s Plus भारतीय स्टोर्स में आ ही गया। 16GB, 64GB और 128GB वैरिएंट्स में iPhone 6s क्रमश: 62,000 रुपये, 72,000 रुपये और 82,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं।

loksabha election banner

रिटेलर्स ने पहले से ही इस डिवाइस के लिए प्रीआर्डर लेना शुरू कर दिया था। इसके लिए कई ऑफर्स भी उपलब्ध हैं, जैसे भारती एयरटेल ने मुफ्त 4G डाटा, Zopper ने 1000 रुपये की छूट, Infibeam पर प्रीबुकिंग के साथ फेस्टिव डिस्काउंट के भी ऑफर्स और वोडाफोन की ओर से 8,885 रुपये के मुफ्त उपहार । यह डिवाइस Flipkart, Amazon, Snapdeal व अन्य कई ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेलर्स के पास उपलब्ध है।

वोडाफोन के साथ एयरटेल भी लेकर आया iPhone 6s, iPhone 6s Plus: कौन सा प्लान है बेहतर

एपल ने अपने नये iPhone मॉडल्स को सेल के लिए 25 सितंबर से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांग कांग, जापान, न्यूजीलैंड, प्यूर्टो रिको, सिंगापुर में उपलब्ध कर दिया था। इन डिवाइसेज के लिए अमेरिका की कीमत देखें तो iPhone 6s - $649 (42,235 रुपये) सिंगापुर में S$1,048 (48,295रुपये ) रखी गयी। iPhone 6S में 4.7इंच 1334 x 750 पिक्सल रेटिना डिस्प्ले है जबकि iPhone 6S Plus में 5.5 इंच 1920 x 1080 पिक्सल रेटिना डिस्प्ले है। पिछले iPhone से iPhone 6S और 6S Plus 0.2mm अधिक मोटा है, iPhones with the iPhone 6S - 7.3mm और iPhone 6S Plus- 7.1mm।

दोनों ही फोंस में एपल का A9 चिपसेट, M9 को-प्रोसेसर लगा है।

इनमें से कोई भी तरीका चुन आसानी से प्रीआर्डर करें iPhone 6s, iPhone 6s Plus

इसके अतिरिक्त इसमें लगे 3D Touch display की वजह से iPhone 6S Plus का वजन कुछ अधिक है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें LTE एडवांस, 802.11ac Wifi, Bluetooth 4.2, NFC, Wi-fi कॉलिंग, GPS और GLONASS लगा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.