Move to Jagran APP

Apple iphone 12 Launch Event Highlights: iPhone 12 सीरीज के साथ ही HomePod Mini ने भी दी बाजार में दस्तक

Apple iphone 12 Launch Event Highlights Apple ने बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड iphone 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी एक साथ चार नए मॉडल बाजार में उतारे हैं। इसके अलावा HomePod Mini से भी पर्दा ​उठाया गया है।

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 10:44 PM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2020 11:48 PM (IST)
Apple iphone 12 Launch Event Highlights: iPhone 12 सीरीज के साथ ही HomePod Mini ने भी दी बाजार में दस्तक
यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल साइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क।आज आयोजित किए गए Apple के इवेंट में कंपनी ने आखिरकार iphone 12 सीरीज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने iphone 12 mini, iphone 12, iphone 12 pro max और iphone 12 Pro से पर्दा उठा दिया है। इस बार में iphone 12 सीरीज में यूजर्स को कैमरे और डिस्प्ले के साथ ही कई बदलाव दिखाई देंगे। कंपनी ने इन डिवाइसेज को फिलहाल यूएस में लॉन्च किया है। लेकिन भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। 

loksabha election banner

11.38 PM: iphone 12 pro max को 1099 डॉलर में पेश किया गया है। दोनों स्मार्टफोन का प्री-आर्डर 16 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि फोन बिक्री के लिए 23 अक्टूबर से उपबल्ध होंगे।

11.36 PM: iphone 12 Pro में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जबकि iphone 12 Pro स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। दोनों स्मार्टफोन में Apple A14 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 

11.35 PM: Apple की तरफ से पिछले साल के लॉन्च iphone 11 pro मॉडल की तरह एक बार फिर लेटेस्ट स्मार्टफोन Iphone 12 pro और iphone 12 pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 12MP वाइड लेंस, 12MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। 

11.32 PM: iPhone 12 Pro Max स्मार्टफोन में 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ 65mm फोकल लेंथ के साथ आता है, जिसमें 2.5 टाइम तक ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है। इन नए कैमरा सेटअप में नया वाइड कैमरा मिलेगा।

11.27 PM: Apple ने साल 2020 के अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 12 pro और iPhone 12 Pro Max का ऐलान कर दिया है। यह दोनों 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन होंगे। यह स्क्वॉयर्ड ऑफ डिजाइन में आएंगे, जो आपको iPhone 4 की याद दिलाएगी। फोन चार कलर ऑप्शन ग्रे, स्टेनलेस स्टील, गोल्ड और न्यू ब्लू में आएगा।

11.21 PM: iPhone 12 Pro स्मार्टफोन का ऐलान हुआ। इसमें सुपर रेटीना XDR के साथ का सपोर्ट दिया गया है।  साथ ही इसमें हाई रेजोल्यूशन मिलेगी। iphone 12 Pro में 6.5 इंच और iphone 12 Pro max में 6.7 इंच डिस्प्ले मिलेगी।

11.18 PM: Iphone 12 mini की कीमत 699 डॉलर है, जबकि iphone 12 की कीमत 799 डॉलर है।

11.10 PM: फोन MagSafe टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फो की एसेसरीज को ऐड किया जा सकेगा।

11.07 PM: फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी लेंस 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ f/2.4 अपर्चर, 13mm फोकल लेंथ, 120 फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। वही सेकेंड्री कैमरा भी 12MP का होगा।

11.05 PM: सबसे तेज सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। The iPhone 12 में A14 bionic चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे तेज स्मार्टफोन चिपसेट है। Apple के मुताबिक नया iphone 12 बाकी स्मार्टफोन से 50 फीसदी ज्यादा तेज होंगे।

10.57 PM: Verizon 5G Ultra Wide नेटवर्क का जल्द पूरे अमेरिका में सपोर्ट मिलेगी।

10.56 PM: Apple ने 5G टेक्नोलॉजी iPhone पेश करने का ऐलान किया। इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी और हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी मिलेगी। यह दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन होगा। इसमें 200mbps अपलोडिंग स्पीड मिलेगी।

10.55 PM: iphone 11 सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले स्मार्टफोन रहा।

10.54 PM: इसमें इंटरकनेक्टिविटी मिलेगी, जो घर के लोगों को आपस में कनेक्ट कर सकेंगे।

10.52 PM: इसमें iphone, Apple car play, apple watch की कनेक्टिविटी मिलेगी।

10.48 PM: इसमें कैलेंडर नेविगेन का सपोर्ट मिलेगा।  

10.47 PM:  ipod home mini में Siri का सपोर्ट मिलेगा। इसमें घर के हर एक मेंमर की आवाज पहचानने की क्षमता होगा। 

10.45 PM: Apple Home Pad Mini में 360 डिग्री सराउंड साउंड मिलता है।

10.40 PM:  Apple ने अपना नया Home Pad Mini स्पीकर पेश किया है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.