Move to Jagran APP

Apple Event Key Highlights: iPhone 11, Apple TV+, Apple Watch समेत ये प्रोडक्ट्स लॉन्च

Apple Event में iPhone 11 iPhone 11 Pro iPhone 11 Max Apple iPad 2019 Apple Watch Series 5 और Apple TV+ पेश किए गए...

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 11 Sep 2019 02:09 AM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2019 08:59 AM (IST)
Apple Event Key Highlights: iPhone 11, Apple TV+, Apple Watch समेत ये प्रोडक्ट्स लॉन्च
Apple Event Key Highlights: iPhone 11, Apple TV+, Apple Watch समेत ये प्रोडक्ट्स लॉन्च

नई दिल्ली, हर्षित हर्षApple ने अपने नए iPhone 11 सीरीज के साथ कई और प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के बारे में घोषणा की। इस बार पहली बार Apple iPhone Event को Google के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया गया। Apple iPhone Event के दौरान 1.7 मिलियन यूजर्स इस इवेंट को लाइव देख रहे थे। Apple Event में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Max, Apple iPad 2019, Apple Watch Series 5 और Apple TV+ पेश किए गए। इनमें से कई सर्विसेज एक साथ कई देशों में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। आइए, जानते हैं इस इवेंट की मुख्य बातें।

loksabha election banner

iPhone 11 को ड्यूल कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि iPhone ने अपने स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरे का इस्तेमाल नहीं किया है। iPhone 11 को तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 64GB, 128GB और 256GB में लॉन्च किया गया। इसके बेस वेरिएंट को Rs 64,900 की कीमत में लॉन्च किया गया है।

iPhone 11 Pro को भी तीन स्टोरेज ऑप्शन 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किए गए हैं। इसके बेस वेरिएंट को Rs 99,900 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे 27 सितंबर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

iPhone 11 Max को भी तीन स्टोरेज ऑप्शन 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किए गए हैं। इसके बेस वेरिएंट को Rs 1,09,900 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे 27 सितंबर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

iPad 2019: Apple iPad को सिल्वर, ग्रो और गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है और ये दो स्टोरेज ऑप्शन 32GB और 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट के Wi-Fi मॉडल की कीमत की कीमत Rs. 29,900 रखी गई है, जबकि इसके Wi-Fi और सेल्युलर मॉडल की शुरुआती कीमत Rs 40,900 रखी गई है।

Apple Watch Series 5: इस स्मार्ट वॉच को Apple Watch OS6 के साथ दो वेरिएंट्स GPS और GPS + Cellular में लॉन्च किए गए हैं। इसके GPS वेरिएंट को Rs 40,900 की कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि इसके GPS+Cellular वर्जन को Rs 49,900 की कीमत में लॉन्च किया गया है।

Apple TV+ को Apple TV ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। इस OTT सर्विस को iPhone, iPad, Apple TV 4K, Apple TV HD, Apple TV (3rd generation), iPod touch और Mac पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस सर्विस के लिए यूजर्स को Rs 99 प्रति महीने की दर से खर्च करना होगा। यह सर्विस यूजर्स को 7 दिनों के लिए फ्री ट्रॉयल के तौर पर दिया जाएगा। इसे 1 नवंबर 2019 से रोल प्रीमियर किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.