Move to Jagran APP

Apple AirPods Pro भारत में सेल के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

Apple AirPods Pro भारतीय बाजार में Amazon India के जरिए सेल के लिए उपलब्ध हो गया है और इसकी कीमत 24900 रुपये है

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 01:46 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 01:46 PM (IST)
Apple AirPods Pro भारत में सेल के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स
Apple AirPods Pro भारत में सेल के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने पिछले महीने AirPods Pro को लॉन्च किया था जो कि 30 अक्टूबर से ही यूएस में सेल के लिए उपलब्ध हो गया था। वहीं अब भारतीय यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि Amazon India पर यह डिवाइस सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। जिसे यूजर्स Apple Days sale के दौरान 13 नवंबर से 17 नवंबर के बीच आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। AirPods Pro में यूजर्स को Active Noise Cancellation समेत कई स्मार्ट फीचर्स की सुविधा मिलेगी। खास बात है कि कंपनी के नए वायरलेस ईयरफोन को एक बार चार्ज करने के बाद 24 घंटे तक आसानी से उपयेाग किया जा सकता है। 

loksabha election banner

यूएस में AirPods Pro की कीमत USD 249 यानि लगभग 24,900 रुपये है। वहीं अब भारतीय यूजर्स Apple के ऑथराइज्ड रिसेलर्स के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। Amazon India पर लिस्टिंग के अनुसार AirPods के साथ मिलने वाले charging case को 14,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 

AirPods Pro के फीचर्स की बात करें तो इससे खास फीचर ctive Noise Cancellation हैं यानि उपयोग के दौरान आपको बाहरी शोर बिल्कुल भी परेशान नहीं करेगा। इसमें दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं और दोनों ही ईयरफोन के साथ हेडफोन अटैच है। ऐसे में ईयरफोन का उपयोग करते समय आप आसानी से कॉल रिसीव कर सकते हैं। वहीं AirPods Pro में Siri का सपोर्ट भी दिया गया है। 

AirPods Pro में दिए गए एक और खास फीचर पर नजर डालें तो इसमें ईयरटिप फिट फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप ईयरबड्स को आराम से कानों में फिट कर सकते हैं। इससे आपको बेहतर साउंड क्वालिटी का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा डिवाइस में वेन्ट सिस्टम मौजूद है जो कि प्रेशर को इक्वलाइज करता है और डिसकम्फर्ट को रिड्यूस करने में सक्षम है। साथ ही इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है। यह डिवाइस iOS 13.2 और उसके बाद के वर्जन को सपोर्ट करने के साथ ही watchOS 6.1 और macOS Catalina 10.15.1 को सपोर्ट करने में सक्षम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.