Move to Jagran APP

3000 से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, जानिए

बाजार में 3000 रुपये से कम कीमत में मौजूद स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Thu, 07 Dec 2017 03:41 PM (IST)Updated: Mon, 11 Dec 2017 11:14 AM (IST)
3000 से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, जानिए
3000 से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, जानिए

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस की ओर से जियोफोन बाजार में पेश करने के बाद से सभी मोबाइल कंपनियां कम कीमत में अपने फीचर फोन को लॉन्च कर रही है। हाल ही में एयरटेल ने कार्बन के साथ मिलकर Karbonn A40 India लॉन्च किया है। वहीं, माइक्रोमैक्स ने भी BSNL और वोडाफोन के साथ मिलकर Bharat 2 Ultra फोन को लॉन्च किया है।

loksabha election banner

बाजार में कई कंपनियों के एंट्री लेवल स्मार्टफोन मौजूद हैं जो कि बेसिक फीचर्स के साथ मौजूद है। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन की कीमत 3000 रुपये से कम है।

Karbonn A40 Indian
कीमत: 2,899 रुपये

इसमें 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 800x480 है। यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। यह एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। इसमें 2 एमपी का रियर कैमरा और 0.2 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Intex Aqua A4
कीमत: 2,999 रुपये

इसमें 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480 x 800 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एससी9832 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1750 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है।

Sansui Horizon 1
कीमत: 2,999 रुपये

सैंसुई Horizon 1 में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 1.3GZh क्वाड कोर SC9832 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम दी गई है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है। सैंसुई Horizon 1 में ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

iVooMi Me4
कीमत 2,999

आईवूमि Me4 में 4.5 इंच का डिस्प्ले और 1 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,000mAH की बैटरी दी गई है।

Lava A51
कीमत 2,566

इस फोन में 4.5 इंच का WVGA TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 512 रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। ड्यूल सिम के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 1750 एमएएच बैटरी से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Google Oreo के ये फीचर्स आपके स्मार्टफोन को बना देंगे सुपरफास्‍ट

Redmi 5A और Honor 7X की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हुई शुरू, जानें लॉन्च ऑफर्स

नोकिया और ओप्पो स्मार्टफोन बाजार में पेश करेंगे नए हैंडसेंट्स, जानें क्या होगा खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.