Move to Jagran APP

गूगल जल्द जारी करेगा Android O अपडेट, नॉगट बीटा प्रोग्राम होगा खत्म

कंपनी ने कहा है कि एंड्रायड बीटा वेबसाइट अगली बार तभी अपडेट किया जाएगा जब एंड्रायड O बीटा प्रोग्राम शुरु किया जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 08 May 2017 03:58 PM (IST)Updated: Mon, 08 May 2017 04:00 PM (IST)
गूगल जल्द जारी करेगा Android O अपडेट, नॉगट बीटा प्रोग्राम होगा खत्म
गूगल जल्द जारी करेगा Android O अपडेट, नॉगट बीटा प्रोग्राम होगा खत्म

नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल ने I/O 2017 डेवलपर कॉन्फ्रेंस से पहले एंड्रायड O को जल्द ही लॉन्च किए जाने की बात कही है। साथ ही एंड्रायड नॉगट बीटा वर्जन के खत्म होने की भी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि एंड्रायड बीटा वेबसाइट अगली बार तभी अपडेट किया जाएगा जब एंड्रायड O बीटा प्रोग्राम शुरु किया जाएगा। साथ ही डेवलपर्स और एंड्रायड लवर्स को अपने डिवाइस में एंड्रायड नॉगट की फुल OTA image डाउनलोड करने के दिशानिर्देश दिए जाएंगे।

loksabha election banner

एंड्रायड नॉगट बीटा प्रोग्राम होगा खत्म:

गूगल ने वेबसाइट पर कहा, “एंड्रायड बीटा प्रोग्राम में दिलचस्पी दिखाने के लिए धन्यवाद। एंड्रायड नॉगट के बीटा वर्जन को खत्म कर यूजर्स को इसका पब्लिक वर्जन दिया जा रहा है। यूजर्स इस अपडेट को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। इस अपडेट के जरिए आपके डाटा कोई नुकसान नहीं होगा। साइट को एंड्रायड O बीटी प्रोग्राम के साथ जल्द ही अपडेट किया जाएगा”।

एंड्रायड O के फीचर्स:

एंड्रायड O के डेवलपर प्रीव्यू को नेक्सस Nexus 5X, Nexus 6P, Nexus Player, Pixel और Pixel XL के लिए मार्च के अंत में पेश किया गया था। इसमें बैकग्राउंड एप्स पर कंट्रोल कर बेहतर बैटरी लाइफ देना, नोटिफिकेशन चैनल्स और एडेप्टिव आईकन्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। एंड्रायड O को ऑटोफिल एप्स, नेटिव पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, एप्स के लिए wide-gamut कलर, हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो, बेहतर कीबोर्ड नेविगेशन और ज्यादा तेज एंड्रायड रनटाइम दिया गया होगा।

BetaNews की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एंड्रायड बीटा वर्जन को उपलब्ध करा रही है। साथ ही एंड्रायड O के डेवलपर प्रीव्यू को उपलब्ध कराया गया है, जिसे एंड्रायड का अगला प्रमुख वर्जन माना जा रहा है। वहीं, कई पिक्सल और नेक्सस यूजर्स एंड्रायड O बीटा वर्जन का इंतजार कर रहे हैं।
 

यह भी पढ़ें:

सोनी भारत में लॉन्च करेगी यूट्यूब बटन वाला रिमोट, जानें क्या होगा खास

Vivo V5s स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 18000 रुपये तक के ऑफर के बाद मिल रहा 990 रुपये में

Sony Xperia X Ultra 6.4 इंच डिस्प्ले और 19 MP कैमरा के साथ हुआ लीक 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.