Move to Jagran APP

Amazon Shutterbug Fest: इन DSLR कैमरा पर मिल रहा है 17000 रु तक का डिस्काउंट

एक्सक्लूसिव डील्स के अलावा Amazon पर Shutterbug Photography कॉन्टेस्ट भी आयोजित किया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 05 Feb 2019 05:01 PM (IST)Updated: Wed, 06 Feb 2019 09:00 AM (IST)
Amazon Shutterbug Fest: इन DSLR कैमरा पर मिल रहा है 17000 रु तक का डिस्काउंट
Amazon Shutterbug Fest: इन DSLR कैमरा पर मिल रहा है 17000 रु तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फेस्ट लेकर आई है। कंपनी कई कैमरा कैटेगरीज पर भारी डिस्काउंट और आकर्षक डील्स उपलब्ध करा रही है। यह सेल 5 सितंबर से शुरू हुई है और 7 फरवरी तक चलेगी। ऐसे में अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है अपने पसंदीदा कैमरा को सस्ते में खरीदने का। एक्सक्लूसिव डील्स के अलावा Amazon पर Shutterbug Photography कॉन्टेस्ट भी आयोजित किया गया है। इसके तहत यूजर्स को एक थीम पर फोटो क्लिक कर अपने Facebook, Twitter या Instagram पर डालनी होगी। इस फोटो के साथ उन्हें #amazonshutterbug हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा। इनमें से जो भी इमेज जीतेगी उसे Amazon India और उसके Instagram पेज पर प्रदर्शित किया जाएगा।

loksabha election banner

इन कैमरा पर मिल रहा है डिस्काउंट:

Nikon D3500 DSLR को 53,950 रुपये के बजाय 37,850 रुपये में खरीद जा सकेगा। इस पर 16,370 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। यह कैमरा लेंस किट के साथ आता है। इस किट में 18-55mm की फोकल लेंथ के साथ स्टैंडर्ड लेंस और 70-300mm के साथ टेलिफोटो लेंस मौजूद हैं। इसमें 16 जीबी एसडी कार्ड भी दिया गया है। इसके साथ DSLR बैग भी दिया जाता है। वहीं, स्टैंडर्ड लेंस और 16 जीबी के एसडी कार्ड के साथ यह कैमरा 39,450 रुपये के बजाय 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 10,660 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Nikon D3400 DSLR को 47,450 रुपये के साथ 38,389 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 9,061 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कैमरा के साथ 12-55mm फोकल लेंथ के साथ स्टैंडर्ड लेंस और 70-300mm फोकल लेंथ के साथ टेलिफोटो लेंस मौजूद है। इसमें 16 जीबी का कार्ड सपोर्ट दिया गया है। साथ ही DSLR कैरी बैग भी मौजूद है।

अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए कैमरा लेना चाहते हैं तो Nikon D7200 आपके लिए अच्छा रहेगा। इसमें 24.2 MP कैमरा सेंसर है। इसे 67,799 रुपये के बजाय 65,471 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 2,328 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अगर आप प्रोफेशनल से कुछ कम स्तर के कैमरा की तलाश कर रहे हैं तो Fujifilm Instax Mini 90 Neo Classic Instant Film कैमरा आपके लिए बेसट रहेगा। इसे 11,100 रुपये के बजाय 10,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:

ASUS OMG Days सेल Flipkart पर होगी शुरू, ZenFone सीरीज पर मिलेगा 8000 रु तक का ऑफ

यह कंपनी लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 18000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M10 और M20 सेल के कुछ ही समय में हुआ Out of Stock


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.