Move to Jagran APP

Amazon पर OnePlus 8T 5G को जीतने का मौका, 14 अक्टूबर को भारत में होगा लॉन्च

OnePlus 8T 5G भारतीय बाजार में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी यह भी स्पष्ट कर चुकी है और यूजर्स इस स्मार्टफोन Amazon से खरीद सकेंगे। Amazon ने क्विज शुरू किया है जिसमें आप कुछ सवालों को जवाब देकर OnePlus 8T 5G को जीत सकते हैं

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 01:37 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 01:39 PM (IST)
Amazon पर OnePlus 8T 5G को जीतने का मौका, 14 अक्टूबर को भारत में होगा लॉन्च
यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ने हाल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए घोषणा की है कि OnePlus 8T 5G स्मार्टफोन भारत में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध होगा और Amazon ने इसके लिए एक माइक्रो साइट भी जारी कर दी है। जहां यूजर्स को अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और टाइम के बारे में जानकारी मिलेगी। हालंकि, कंपनी ने OnePlus 8T 5G के फीचर्स का खुलासा नहीं किया है लेकिन लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स से लैस होगा। OnePlus 8T 5G के लॉन्च से पहले Amazon ने बेहद ही खास क्विज शुरू किया गया है। आइए जानते हैं क्या है ये क्विज?

loksabha election banner

OnePlus 8T 5G को जीतने का मौका

Amazon पर OnePlus 8T 5G के लिए जारी की गई माइक्रो साइट पर एक​ क्विज शुरू किया गया है। इस क्विज में यूजर्स कुछ आसान सवालों का जवाब देकर OnePlus 8T 5G  को जीत सकते हैं। बता दें कि यह स्मार्टफोन 14 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले आपके पास मौका है इस ईनाम में जीतने का 

देने होंगे कुछ सवालों के जवाब

OnePlus 8T 5G को जीतने के लिए आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। इसमें कुल 5 सवाल शामिल हैं। सबके सही जवाब देने पर आप इस स्मार्टफोन को जीत सकते हैं। लेकिन इसमें केवल 18 साल से अधिक आयु के लोग ही हिस्सा ले सकते हैं। आइए देखें सवालों की लिस्ट।

सवाल 1. 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का क्या मतलब है?

  • It’s the power consumed by your screen
  • The contents on your screen refreshes 90 or 120 times in a second
  • The touch response is increased by 90 or 120 times

सवाल 2. 90Hz या 120Hz के क्या फायदे हैं?

  • Scrolling and swiping on the display becomes super smooth
  • The screen responds to your touch quicker without any lag
  • Elevates gaming experience
  • All of the above

सवाल 3. OnePlus के कौनसे फोन में 120Hz डिस्प्ले दिया गया है?

  • OnePlus 7T Pro
  • OnePlus 8 5G
  • OnePlus 8 Pro 5G
  • OnePlus 7T

सवाल 4. OnePlus 8T 5G में कौन सा डिस्प्ले होगा?

  • 90Hz
  • 120Hz

इन चारों सवालों के साथ आपको ​विकप्ल भी मिलेंगे और उनमें से सही विकल्प को सिलेक्ट करने के बाद ही आप इस क्विज को जीत सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.