Move to Jagran APP

Amazon Prime Day: 16 जुलाई से शुरू होने वाली सेल में OnePlus 6 जीतने का मौका

सेल के दौरान कंपनी प्रोडक्ट डील्स, एक्सक्लूसवि लॉन्चेज और फ्लैश सेल के लिए वीडियो उपलब्ध कराएगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 04 Jul 2018 10:48 AM (IST)Updated: Thu, 05 Jul 2018 08:10 AM (IST)
Amazon Prime Day: 16 जुलाई से शुरू होने वाली सेल में OnePlus 6 जीतने का मौका
Amazon Prime Day: 16 जुलाई से शुरू होने वाली सेल में OnePlus 6 जीतने का मौका

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया प्राइम डे सेल शुरू करने जा रही है। यह सेल 16 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगी। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह सेल केवल प्राइम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगी। पिछले साल आयोजित की गई प्राइम डे सेल की बात करें तो कंपनी ने इस दौरान रिकॉर्ड ब्रेकिंग नंबर्स हासिल किए थे। सेल के दौरान कंपनी प्रोडक्ट डील्स, एक्सक्लूसवि लॉन्चेज और फ्लैश सेल के लिए वीडियो उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही अमेजन एचडीएफसी बैंक यूजर्स को 10 फीसद का कैशबैक की ऑफर करेगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर टैबलेट्स पर कई डील्स उपलब्ध कराई जा रही हैं।

loksabha election banner

अमेजन प्राइम डे सेल में क्या होगा खास:

इस सेल के दौरान कई प्रोडक्टस को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें OnePlus, Sennheiser, WD, Godrej, Cloudwalker, Seagate, Samsung कंपनी अपने प्रोडक्टस को पेश कर सकते हैं। अमेजन एप यूजर्स के लिए कंपनी एक एक्सक्लूसिव कॉन्टेस्ट का आयोजन करेगी जिसमें यूजर्स वनप्लस 6 स्मार्टफोन जीत सकते हैं।

आपको बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो कंपनी का लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। 10 जुलाई से इस प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन 7 वीडियो अपलोड किए जाएंगे। इनमें डनक्रिक, 102 नॉट आउट, कॉमिक्सटैन, ट्रांसफॉर्मस शामिल हैं। इसके अलावा अमेजन प्राइम म्यूजिक यूजर्स 3 गानों को स्ट्रीम कर Echo Dot जीत सकते हैं।

इस सेल के दौरान फायर टीवी स्टीक और ईको रेंज के एक्सक्लूसिव ऑफर्स उपलब्ध होंगे। इसके बारे में फिलहाल कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। लेकिन कुछ डील्स को लाइव कर दिया गया है और जैसे-जैसे प्राइम डे सेल नजदीक आएगी वैसे-वैसे ऑफर्स को लाइव किया जाएगा। कुछ यूजर्स को प्राइम नाउ एप में 100 रुपये का कैशबैक और ग्रॉसरी पर 40 फीसद डिस्काउंट कूपन उपलब्ध कराए गए हैं।

जानें फ्लिपकार्ट के ऑफर्स की डिटेल्स:

कंपनी कई टैबलेट्स पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध करा रही है। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर नो कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है।

Apple iPad (6th Gen): इसे 3 फीसद डिस्काउंट के साथ 26,900 रुपये में खरीद जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 28,000 रुपये है। इसके साथ 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वीजा कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Lenovo Yoga 3 (2 GB RAM): इस टैबलेट को 15,990 रुपये के बजाय 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप अपना पुराना टैबलेट एक्सचेंज करते हैं तो 12,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वीजा कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Alcatel Pop 4 with Keyboard: इसे 31 फीसद डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीद जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 15,999 रुपये है। इसके साथ 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वीजा कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Vivo Z10 चुपके से भारत में हुआ लॉन्च, नोकिया के इस फोन से है मुकाबला

9 कैमरा, फोल्डिंग तकनीक समेत हवा से होगी चार्जिंग, जानें फ्यूचर स्मार्टफोन्स के दिलचस्प फीचर्स

125 रुपये में होता है आधार डाटा लीक, डिस्ट्रीब्यूटर ने एक्टिवेट किए हजारों फर्जी सिम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.