Move to Jagran APP

50 इंच वाली Samsung की इस स्मार्ट टीवी पर मिल रही भारी छूट, बस आज है खरीददारी का आखिरी मौका

अगर ग्राहक आज के ऑफर में Samsung की स्मार्ट टीवी खरीदते हैं तो उन्हें करीब 21401 रुपये का फायदा होगा। साथ ही स्मार्ट टीवी की खरीद पर इंस्टैंट डिस्काउंट नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का लुत्फ मिलेगा। स्मार्ट टीवी की खरीद पर एक साल की वारंटी मिलेगी।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 05:30 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 05:30 PM (IST)
50 इंच वाली Samsung की इस स्मार्ट टीवी पर मिल रही भारी छूट, बस आज है खरीददारी का आखिरी मौका
यह Samsung स्मार्ट टीवी की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपनी 50 इंच अल्ट्रा HD स्मार्ट QLED टीवी को शानदार डिस्काउंट ऑफर पर बिक्री के लिए पेश किया है। स्मार्ट टीवी को बिक्री के लिए Amazon के Deal of the Day Sale के तहत लिस्ट किया गया है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा, जो आज यानी 22 जनवरी 2021 की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। इस ऑफर के तहत खरीददारी पर करीब 21,401 रुपये का फायदा होगा। साथ ही स्मार्ट टीवी की खरीद पर इंस्टैंट डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का लुत्फ मिलेगा। स्मार्ट टीवी की खरीद पर एक साल की वारंटी मिलेगी। 

loksabha election banner

कीमत और ऑफर 

Samsung 4K Ultra स्मार्ट QLED टीवी को Amazon India पर 78,499 रुपये में बिक्री के लिए पेश किया गया है। SBI क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर का फायदा मिलेगा। साथ ही फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी खरीदने का मौका होगा। इसके अलावा Samsung स्मार्ट टीवी को 3,695 रुपये प्रतिमाह की EMI पर खरीदा जा सकेगा। 

स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung की 50 इंच 4K Ultra HD Smart QLED TV का रेजोल्यूशन 3840X2160 पिक्सल है। स्मार्ट टीवी का रिफ्रेश्ड रेट 60Hz है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2USB पोर्ट मिलेंगे। इसमें 20 वॉट आउटपुट साउंड मिलेगा, जो Dolby Digital Plus और एडॉप्टिव सपोर्ट के साथ आएगा। टीवी में स्मार्ट फीचर के तौर पर वॉयस असिसटेंट सपोर्ट, स्मार्ट थिंग ऐप, पर्सनल कंप्यूटर, होम क्लाउड, लाइव कॉस्ट, स्क्रीन शेयर मिलेंगे। स्मार्ट टीवी का में LED डिस्प्ले मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम Tisen, ग्राफिक्स को-प्रोसेसर Mali400 दिया जाएगा। अगर डायमेंशन की बात करें, तो स्मार्ट टीवी का स्क्रीन साइज 5.7 x 111.6 x 64.2 सेमी होगा। वही स्मार्ट टीवी का वजन 12.9 किग्रा होगा। स्मार्ट टीवी PSB, TIFF, GIF, PNG, RAW और JPEG को सपोर्ट करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.