Move to Jagran APP

ई-कॉमर्स साइट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, सस्ते में खरीदें स्मार्टफोन्स

अमेजन और फ्लिपकर्ट पर क्रमश: सैमसंग हैप्पी आवर्स और नई पिंच डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में जानें यहां

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 12 Dec 2017 12:43 PM (IST)Updated: Tue, 12 Dec 2017 12:58 PM (IST)
ई-कॉमर्स साइट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, सस्ते में खरीदें स्मार्टफोन्स
ई-कॉमर्स साइट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, सस्ते में खरीदें स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। साल के आखिर में तमाम ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट दे रही हैं। वहीं, अलग-अलग साइट्स पर विंटर सीजन सेल और न्यू ईयर सेल भी चल रही है। इसी क्रम में अमेजन पर जहां सैमसंग हैप्पी आवर्स सेल चल रही हैं। वही, फ्लिपकार्ट ने पिंच डे सेल की घोषणा की है।

loksabha election banner

जानते हैं ऑनलाइन मिल रही कुछ बेस्ट डील्स के बारे में:

सैमसंग इण्डिया क्रिसमस से पहले अमेजन के साथ मिलकर अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर रही है। अमेजन की यह सेल 12 दिसंबर के लिए है। यहां सैमसंग के कई फोन्स सस्ती कीमत पर उपलब्ध होंगे।

  • हैप्पी ऑवर्स सेल में 9490 रुपये का गैलेक्सी ऑन7 प्रो स्मार्टफोन महज 7490 रुपये में उपलब्ध है।
  • गैलक्सी On5 प्रो की कीमत इस सेल में 7990 रुपये से घट कर 6990 रुपये में उपलब्ध है।
  • 24500 रुपये का सैमसंग गैलेक्सी A5 2017 मात्र 17990 रुपये में मिल रहा है।

मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर ने पिछले महीने कहा था कि दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी ने साल की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर हासिल की है। सैमसंग साल 2017 की तीसरी तिमाही में 22.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ एप्पल को पछाड़कर वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री में टॉप कंपनी बन गई।

बिग शॉपिंग डेज खत्म होने के बाद फ्लिपकार्ट अब नई पिंच डेज सेल लेकर आ रही है। यह सेल 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में कुछ स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील मिलने वाली है।

सेल में मिलने वाली बेस्ट डील्स

  • फ्लिपकार्ट की इस सेल में गूगल पिक्सल 2 एक बार फिर 39999 रुपये में मिलेगा। पिक्सल 2 XL पहले से ही 8000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इससे स्मार्टफोन के 64GB वैरिएंट की कीमत कम होकर 65000 रुपये रह जाती है।
  • शाओमी का मी मिक्स 2 मात्र 32999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।
  • बजट और एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स की बात करें तो कंपनी लोगों का नया साल बड़े डिस्काउंट्स के साथ अच्छा करने वाली है। शाओमी मी A1 पर आधिकारिक तौर से 1000 रुपये का प्राइज कट किया जा चुका है। फोन अब 13999 रुपये में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट इसे 11999 रुपये तक में उपलब्ध करवाए तो यह डील लोगों के लिए आकर्षक साबित हो सकती है।
  • हाल ही में लॉन्च हुए वीवो V7 को 18990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। सेल में यह फोन 15990 रुपये में उपलब्ध हो सकता है।
  • सैमसंग J3 प्रो की कीमत कम होकर सेल में 6990 रुपये हो सकती है। गैलेक्सी On5 6490 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।
  • लेनोवो का बजट ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन 8999 रुपये की कम कीमत में उपलब्ध होगा।
  • एलजी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन G6 31900 रुपये की कीमत में उपलब्ध हो सकता है।
  • एलजी V20 सेल में मात्र 24999 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • यह भी पढ़ें:

    घर बैठे शॉपिंग करने में मदद करेंगी ये एप्स

    एंड्रॉयड फोन की स्क्रीन को करना चाहते हैं रिकॉर्ड तो ये हैं 2017 के बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर

    जांच के दायरे में आई Trucaller और Wechat समेत 42 चाइनीज एप्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.