Move to Jagran APP

Airtel digital TV का 'ऑल चैनल पैक' हुआ लॉन्च, सभी SD, HD चैनल्स का ले सकेंगे आनंद

इस नए पैक में यूजर्स एक साथ सभी लोकप्रिय SD और HD चैनल्स का आनंद ले सकेंगे। इस पैक में यूजर्स 226 चैनल्स के अलावा लगभग सभी प्रमुख रीजनल चैनल्स शामिल हैं..

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 17 Sep 2019 10:47 AM (IST)Updated: Tue, 17 Sep 2019 04:01 PM (IST)
Airtel digital TV का 'ऑल चैनल पैक' हुआ लॉन्च, सभी SD, HD चैनल्स का ले सकेंगे आनंद
Airtel digital TV का 'ऑल चैनल पैक' हुआ लॉन्च, सभी SD, HD चैनल्स का ले सकेंगे आनंद

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel ने अपने डायरेक्ट टू द होम (DTH) यूजर्स के लिए digital TV के 'ऑल चैनल पैक' को लॉन्च कर दिया है। इस नए पैक में यूजर्स एक साथ सभी लोकप्रिय SD और HD चैनल्स का आनंद ले सकेंगे। इस पैक में यूजर्स 226 चैनल्स के अलावा लगभग सभी प्रमुख रीजनल चैनल्स शामिल हैं। इस नए पैक की कीमत Rs 1,315 प्रति महीने रखी गई है। इसके अलावा इसमें TRAI के मेंडेटरी NCF (नेटवर्क कैपेसिटी फीस Rs 360 को जोड़ने पर इस पैक की कीमत Rs 1,675 हो जाती है।

loksabha election banner

इस नए 'ऑल चैनल पैक' में यूजर्स को इंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, न्यूज, इंफोटेनमेंट और मूवीज के सभी अंग्रेजी, हिंदी और रीजनल लैंग्वेज के चैनल्स दिखाए जाएंगे। इस नए 'ऑल चैनल पैक' में HD चैनल्स के SD चैनल्स शामिल नहीं होंगे। यानी कि आपको इस पैक में Star Plus HD मिल रहा है तो आप Star Plus चैनल को नहीं देख सकेंगे। 

Airtel digital TV के नए 'ऑल चैनल पैक' में मिलने वाले रीजनल चैनल्स की बात करें तो इसमें ETV 2, Gemini TV HD, Jaya Max, Khushi TV, News18 Kannada, Surya Movies, Zee Bangla HD, Zee Punjabi, Colors Gujrati Cinema, Zee Tamil HD जैसे चैनल्स शामिल हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए Discovery Kids, Disney, Disney International HD, Nick, Pogo और Sony Yay जैसे चैनल्स शामिल किए गए हैं। 

नए पैक में हिंदी और रीजनल मूवीज के अलावा कुछ प्रीमियम इंग्लिश मूवी चैनल्स जैसे कि Movies Now HD, Romedy Now HD, Star Movies Select HD और WB भी देख सकेंगे। Airtel digital TV के 'ऑल चैनल पैक' को सब्सक्राइब करने के लिए यूजर्स कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं या फिर My Airtel ऐप के जरिए भी इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.