Move to Jagran APP

iPhone 12 सीरीज के लॉन्च के बाद इन 8 पुराने iphone की कीमत हुई कम, जानें यहां

iPhone 12 सीरीज के लॉन्च होते ही पुराने आईफोन की कीमत में भारी गिरावट आई है। आज हम आपको यहां पुराने आईफोन की नई कीमत के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही आपको एप्पल के दिवाली ऑफर की भी जानकारी देंगे।

By Renu YadavEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 03:30 PM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2020 03:31 PM (IST)
iPhone 12 सीरीज के लॉन्च के बाद इन 8 पुराने iphone की कीमत हुई कम, जानें यहां
यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल साइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने iPhone 12 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने के साथ-साथ अपने पुराने डिवाइस की कीमत में कटौती की है। इनमें iPhone SE 2020 से लेकर iPhone XR तक शामिल हैं। हालांकि, कीमत में गिरावट आने के बाद भी पुराने फोन प्रीमियम रेंज में बने हुए हैं। तो आइए जानते हैं पुराने iphone की नई कीमत के बारे में विस्तार से...

loksabha election banner

पुराने आईफोन की नई कीमत

  • iPhone SE 2020 64GB स्टोरेज:  39,900 रुपये
  • iPhone SE (2020) 128GB स्टोरेज: 44,900 रुपये
  • iPhone SE (2020) 256GB स्टोरेज: 54,900 रुपये
  • iPhone XR 64GB स्टोरेज: 47,900 रुपये
  • iPhone XR 128GB स्टोरेज: 52,900 रुपये
  • iPhone 11 64GB स्टोरेज: 54,900 रुपये
  • iPhone 11 128GB स्टोरेज: 59,900 रुपये
  • iPhone 11 256GB स्टोरेज: 69,900 रुपये 

Apple अपने कुछ चुनिंदा पुराने आईफोन पर ट्रेड इन वैल्यू ऑफर कर रहा है, जिससे उन डिवाइस की कीमत और भी कम हो गई है। ऐसे में आप इस ऑफर के लाभ उठाकर पुराने आईफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।  

  • iPhone SE (2020): 23,900 रुपये
  • iPhone XR: 28,900 रुपये
  • iPhone 11: 35,900 रुपये 

Apple का दिवाली ऑफर

Apple ने त्योहार के सीजन को ध्यान में रखकर खास दिवाली ऑफर का एलान किया है। इस ऑफर के तहत हाल ही में लॉन्च हुए एप्पल ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदे गए हर iPhone 11 के साथ 14,900 रुपये वाले AirPods मुफ्त में दिए जाएंगे। वहीं, ग्राहक 17 अक्टूबर से एप्पल के दिवाली ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Amazon India की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल

Amazon India की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आईफोन 11 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 50,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं इस फोन के 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी शानदार ऑफर और डील्स दी जाएंगी। इसके अलावा ग्राहकों को आईफोन 11 से जुड़ी एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक मिलेगा।

iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन

iPhone 11 में 6.1-इंच का लिक्विट रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Apple के नए A13 बॉयोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है और इसे लेटेस्ट iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 11 के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ही 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है। इसमें f/2.4 के अपर्चर वाला सेंसर इस्तेमाल किया गया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री दिया गया है। फोन के रियर कैमरे में Smart HDR, इंप्रूव्ड नाइट मोड, इन्हांस्ड प्रोट्रेट मोड और 60fps के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी।

iPhone SE 2020 

iPhone SE 2020 के फीचर की बात करें तो इसमें 1334 x 750 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 4.7 इंच का एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हालांकि इसमें फेस आईडी फीचर की सुविधा नदारद है। जबकि क्विक एक्शन के लिए हेप्टिक टच का उपयोग किया गया है। वहीं iPhone SE 2020 में फोटोग्राफी के लिए एलईडी ट्रू टोन फ्लैश के साथ 12MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 7MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

(Written By- Ajay Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.