Move to Jagran APP

मिडरेंज के इन 7 अच्छे स्मार्टफोन्स को नहीं कर पाएंगे नजरअंदाज, भारत में जल्द होंगे लॉन्च

हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो MWC 2017 में पेश किए गए और उसके बाद भारत में पेश किए जाएंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 17 Mar 2017 09:23 AM (IST)Updated: Sat, 18 Mar 2017 11:00 AM (IST)
मिडरेंज के इन 7 अच्छे स्मार्टफोन्स को नहीं कर पाएंगे नजरअंदाज, भारत में जल्द होंगे लॉन्च
मिडरेंज के इन 7 अच्छे स्मार्टफोन्स को नहीं कर पाएंगे नजरअंदाज, भारत में जल्द होंगे लॉन्च

नई दिल्ली। इस साल कई शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए। MWC 2017 में कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स देखने को मिले, जिनकी लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इनमें नोकिया 6 और एलजी जी6 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में ये स्मार्टफोन्स भारत में भी लॉन्च किए जाएंगे। इनमें कुछ फ्लैगशिप डिवाइस होंगे, तो कुछ मिड-रेंज तो कुछ बजट स्मार्टफोन्स। तो चलिए आपको बताते हैं कि MWC 2017 में पेश किए गए कौन-कौन से स्मार्टफोन्स भारत में पेश किए जाएंगे।

loksabha election banner

Nokia 3310:

नोकिया 3310 में 2.4 इंच की कर्व्ड डिस्पले दी गई है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। वहीं, कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए 2G कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन ग्लॉस फिनिश वाले वार्म रेड और येलो कलर में मिलेगा। इसमें स्नेक गेम की भी वापसी हुई है।

LG G6:

इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32/64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिए गए हैं। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर चलता है।

Moto G5 Plus:

Moto G5 Plus को भारत में 15 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी से लैस है। इसमें 32/64 जीबी स्टोरेज की इंटरनल मेमोरी दी गई है।  साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

Nokia 6:

खबरों की मानें तो इस फोन को भारत में साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei P10:

यह फोन आने वाले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा। P10 में 5.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन हाइसिलिकॉन किरिन 960 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है।

BlackBerry KEYone:

ब्लैकबेरी कीवन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 4.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

Sony Xperia XZ Premium:

इस फोन में 5.5 इंच ट्रिल्युमिनस एचडीआर डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 3230 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

यह भी पढ़े, 

रिलायंस जियो के आने के बाद हुए यह 6 बड़े बदलाव, पढ़िए बस एक क्लिक में

आईटेल के साथ मिलकर आईडिया दे रहा 6 महीने तक फ्री इंटरनेट डाटा, जानें डिटेल्स

जियो इफेक्ट, अब बीएसएनएल देगा हर दिन 2जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, मात्र 339 रुपये में 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.