Move to Jagran APP

OMG! 5000 रुपये से भी कम कीमत में ये हैं बजट 4जी स्मार्टफोन्स, 5 इंच डिस्पले से हैं लैस

अगर आप 5000 रुपये से कम कीमत में 4जी स्मार्टफोन्स लेना चाहते हैं, तो ये हैंडेसेट्स आपको पसंद आ सकते हैं

By MMI TeamEdited By: Published: Tue, 24 Jan 2017 04:47 PM (IST)Updated: Sat, 28 Jan 2017 06:00 PM (IST)
OMG! 5000 रुपये से भी कम कीमत में ये हैं बजट 4जी स्मार्टफोन्स, 5 इंच डिस्पले से हैं लैस
OMG! 5000 रुपये से भी कम कीमत में ये हैं बजट 4जी स्मार्टफोन्स, 5 इंच डिस्पले से हैं लैस

नई दिल्ली। क्या आप नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं? अगर आप बजट स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ हैंडसेट्स के ऑप्शन्स लाएं हैं। यह सभी फोन्स 4जी सपोर्ट करते हैं। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन्स की कीमत 5000 रुपये से कम है।

loksabha election banner

1- Zen Admire Thrill
कीमत: 4,670 रुपये

इस फोन में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है।

2- Reliance Wind 7i
कीमत: 4,999 रुपये

इस फोन में 5 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2250 एमएएच बैटरी दी गई है।

3- Intex Aqua S2
कीमत: 4,990 रुपये

इस फोन में 5 इंच की डिस्पले दिया गया है। यह फोन स्प्रेडट्रम एससी7731सी क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Intex Aqua S2 डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। Intex Aqua S2 में 2450 एमएएच की बैटरी दी गई है।

4- Alcatel Pixi 4 (5)
कीमत: 4,999 रुपये

अल्काटेल पिक्सी 4 (5) में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। फोन में 1.0 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एमटीके6735एम प्रोसेसर है। इस फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। साथ ही 2000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

5- Intex Aqua Classic 2
कीमत: 4,600 रुपये

फोन में 5 इंच का टीएफटी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है।



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.