Move to Jagran APP

साल 2017 में इस्तेमाल किए गए सबसे अनसेफ पासवर्ड

एक लिस्ट में 25 ऐसे कॉमन पासवर्ड को शामिल किया गया है, जो काफी आसानी से हैक की जा सकती है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Thu, 27 Jul 2017 12:21 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jul 2017 03:00 PM (IST)
साल 2017 में इस्तेमाल किए गए सबसे अनसेफ पासवर्ड
साल 2017 में इस्तेमाल किए गए सबसे अनसेफ पासवर्ड

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में रैनसमवेयर हमले के कारण वर्ष 2017 के पहले छह महीनों में, भारत में हर 10 मिनट में कम से कम एक साइबर अपराध होने की सूचना मिली थी। यह संख्या वर्ष 2016 में अपराधों की तुलना में प्रत्येक 12 मिनट की रिपोर्ट के मुकाबले अधिक है। भारतीयों के ज्यादा संख्या में ऑनलाइन आने के कारण साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुरक्षा तंत्र को जगह पर रखना महत्वपूर्ण है, जबकि एंटी-वायरस, घुसपैठ का पता लगाने वाली प्रणाली और अन्य जैसे उपकरण इंटरनेट को एक सुरक्षित स्थान बनाने में मदद करते हैं। ज्यादातर लोग यह बात भूल जाते हैं कि एक फुलप्रूफ पासवर्ड ही सुरक्षा के लिए अहम है।

loksabha election banner

हम हर जगह पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। फिर चाहें वो बैंक अकाउंट हो या फिर ई-मेल आईडी, फेसबुक हो या टि्वटर, हर जगह पासवर्ड की जरूरत होती है। ऐसे में हम अपनी सुविधा के मुताबिक आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते है। ताकि ये पासवर्ड हमें याद रहें। लेकिन इस तरह के पासवर्ड को हैक करना काफी आसान होता है। पासवर्ड मैनेजमेंट सर्विस कीपर सिक्योरिटी की ओर से जारी किए गए एक लिस्ट में 25 ऐसे कॉमन पासवर्ड को शामिल किया गया है, जो काफी आसानी से हैक की जा सकती है।

सुनिश्चित करें कि आपने कभी भी इनमें से किसी भी 25 पासवर्ड का उपयोग नहीं किया है, यदि आप करते हैं, तो इसे तुरंत बदलें.

1. 123456
2. 123456789
3. Qwerty
4. 12345678
5. 111111
6. 1234567890
7. 1234567
8. Password
9. 123123
10. 987654321
11. Qwertyuiop
12. Mynoob
13. 123321
14. 666666
15. 18atcskd2w
16. 7777777
17. 1q2w3e4r
18. 654321
19. 555555
20. 3rjs1la7qe
21. Google
22. 1q2w3e4r5t
23. 123qwe
24. Zxcvbnm
25. 1q2w3e

यह भी पढ़ें:

Kaspersky लैब ने दुनियाभर में लॉन्च किया फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर

GST का स्मार्टफोन डिमांड पर नहीं पड़ेगा असर, बनी रहेगी तेज मांग

रिलायंस जियो की फ्री सर्विस के लिए भी आपको खर्च करने होंगे पैसे, जानिए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.