Move to Jagran APP

जून 2017 के 12 नए स्मार्टफोन की भारत में हो गई एंट्री, बेस्ट स्मार्टफोन लिस्ट में है शुमार

भारतीय यूजर्स के पास इस महीने स्मार्टफोन्स खरीदने के कई ऑप्शन्स मौजूद हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 21 Jun 2017 05:20 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jun 2017 11:00 AM (IST)
जून 2017 के 12 नए स्मार्टफोन की भारत में हो गई एंट्री, बेस्ट स्मार्टफोन लिस्ट में है शुमार
जून 2017 के 12 नए स्मार्टफोन की भारत में हो गई एंट्री, बेस्ट स्मार्टफोन लिस्ट में है शुमार

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार के लिए जून महीना काफी महत्वपूर्ण है। इस महीने कई स्मार्टफोन लॉन्च होने की तैयारी में है और कई लॉन्च किए जा चुके हैं। आपको बता दें कि नोकिया 6, नोकिया 3, नोकिया 5, सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम, मोटो जेड2 प्ले, सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो, गैलेक्सी जे7 मैक्स, वनप्लस 5 और नूबिया जेड17 जून की शुरुआत में लॉन्च किए जा चुके हैं। वहीं, मोटो जेड2 और मोटो सी प्लस लॉन्च किए जाने हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि भारतीय यूजर्स के पास इस महीने स्मार्टफोन्स के कई ऑप्शन्स हैं।

loksabha election banner

1) OnePlus 5:

यह फोन भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। वनप्लस 5 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल वाले ड्यूल कैमरे से लैस है। जिसमें f/2.6 और f/1.7 का अपर्चर है। फोन में 3300 mAh की बैटरी है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के साथ डैश चार्जिंग दी है। फोन में 2.45 गीगाहर्ट्ज कैपेसिटी वाला स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है।फोन में एमोलेड ग्लास से लैस 5.5 इंच की डिस्प्ले है। वनप्लस 5 फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0 और एनएफसी की सुविधा दी गई है।

2) Moto Z2:

यह फोन 27 जून को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चला है। वहीं, लेनोवो इस महीने मोटो जेड 2 फोर्स स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है।

स्त्रोत: एंड्रायड अथॉरिटी

3) HTC U11:

HTC ने इस स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में पेश किया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 51,990 रुपये रखी गई है। यह फोन भारतीय मार्किट में सैमसंग गैलेक्सी एस8 और आईफोन 7 को कड़ी टक्कर दे सकता है।

http://www.jagran.com/technology/latest-launch-htc-u11-squeezable-smartphone-launched-in-india-at-rs51990-16209124.html

4) Sony Xperia XZ Premium:

सोनी ने भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस Xperia XZ Premium लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 59,990 रुपये है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 से लैस यह फोन भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन बन गया है। इसे ल्यूमिनस क्रोम और डीप सी ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है।

http://www.jagran.com/technology/tech-news-sony-xperia-xz-premium-launched-in-india-16126855.html

5) Nokia 6, Nokia 5, Nokia 3:

नोकिया 3 और 5 दोनों ही ऑफलाइन-एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट हैं। नोकिया के यह स्मार्टफोन 80000 रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। भारत में नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। वहीं, नोकिया 5 को भारत में 12,899 रुपये की कीमत में उतारा गया है। यह हैंडसेट 7 जुलाई से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, नोकिया 6 को 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है और यह स्मार्टफोन अमेजन पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा। नोकिया 6 का रजिस्ट्रेशन अमेजन पर 14 जुलाई से शुरू होगा।

http://www.jagran.com/technology/latest-launch-nokia-3-nokia-5-and-nokia-6-smartphones-launched-in-india-16192080.html

6) Moto Z2 Play:

मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन को 27,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन के साथ ही मोटो मोड्स को भी लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन के सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को ही भारत में लॉन्च किया गया है।

http://www.jagran.com/technology/latest-launch-motorola-moto-z2-play-with-metal-body-snapdragon-626-launched-in-india-at-rs27999-16164914.html

7) Samsung Galaxy J7 Pro and Samsung Galaxy J7 Max:

सैमसंग Galaxy J7 Max की कीमत 17,900 रुपये है। जबकि Galaxy J7 Pro की कीमत 20,900 रुपये है। आपको बता दें कि Galaxy J7 Max खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, Galaxy J7 Pro जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों फोन्स के साथ रिलायंस जियो 120 जीबी अतिरिक्त डाटा दे रहा है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को जियो का 309 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसमें यूजर्स को 12 महीनें तक 10 जीबी प्रति महीना अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा।

http://www.jagran.com/technology/latest-launch-samsung-galaxy-j7-pro-and-galaxy-j7-max-launched-in-india-16197835.html

8) Nubia Z17 Mini:

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। यह स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध होगा। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

http://www.jagran.com/technology/latest-launch-nubia-z17-mini-launched-in-india-at-rs-19999-key-specs-and-features-16154159.html

यह भी पढ़ें:

Limited Offer: ड्यूल रियर कैमरा वाले वनप्लस 5 को प्री ऑर्डर करने का मौका

जल्दी कीजिए, सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का आखिरी दिन, ऑनलाइन मिल रहा हैवी डिस्काउंट

Jio Effect: एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और TRAI के बीच बढ़ी वॉर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.