Move to Jagran APP

ये हैं साल 2020 में लॉन्च हुए सबसे सस्ते स्मार्टफोन, मिलती है दमदार बैटरी और पावरपैक परफॉर्मेंस

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में साल 2020 में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुये हैं जो दमदार बैटरी और पावरपैक परफॉर्मेंस के साथ आती है। ऐसे में आज हम आपको भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 8000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 15 Dec 2020 06:36 PM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 06:42 AM (IST)
ये हैं साल 2020 में लॉन्च हुए सबसे सस्ते स्मार्टफोन, मिलती है दमदार बैटरी और पावरपैक परफॉर्मेंस
यह Realme C11 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. साल 2020 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए काफी चुनौतियों वाला रहा है। इस दौरान कई प्रीमियम स्मार्टफोन ने भारतीय मार्केट दस्तक दी। लेकिन इनमें से कई ऐसे स्मार्टफोन रहे हैं, जो कीमत के लिहाज से काफी सस्ते रहे हैं। साथ ही दमदार बैटरी और पावरपैक परफॉर्मेंस मिलती है। ऐसे में आज हम आपको भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 8000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।  

loksabha election banner

Realme C11

Realme C11 स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद जा सकेगा। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी। फोन 2GB रैम, 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP + 2MP के ड्यूल रियर कैमरे दिये गये हैं। साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

POCO C3

POCO C3 स्मार्टफोन को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 6.53 इंच HD+ डिस्प्ले मिलेगी। फोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन 3GB रैम व 32GB स्टोरेज और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में आता है। 

Redmi 9A

Redmi 9A स्मार्टफोन का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला मॉडल 7,499 रुपये में आता है। इस फोन में 6.53 इंच HD+ डिस्प्ले, 13MP रियर कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियों से लैस है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy M01

Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन को ग्राहक Flipkart के साथ ही Amazon India से खरीदा जा सकेगा। Samsung के इस किफायती स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन 3GB रैम, 32GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन में 13MP + 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंटे में 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन 4000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा।  

TECNO Spark 6 Air

Tecno Spark 6 Air स्मार्टफोन की कीमत 7,699 हजार रुपये है। फोन में 7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। फोन 2GB रैम, 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए 13MP रियर कैमरा दिया गया है। फोन 6000 mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.