Move to Jagran APP

Xiaomi Redmi K20 Pro से Asus 6Z तक, ये हैं पावरफुल चिपसेट और प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले फोन्स

Xiaomi K20 Pro की टक्कर OnePlus 7 सीरीज ओर Asus Z6 से होगी जो क्वालकॉम चिपसेट पर काम करते हैं।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 20 Jun 2019 03:57 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jun 2019 05:43 PM (IST)
Xiaomi Redmi K20 Pro से Asus 6Z तक, ये हैं पावरफुल चिपसेट और प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले फोन्स
Xiaomi Redmi K20 Pro से Asus 6Z तक, ये हैं पावरफुल चिपसेट और प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले फोन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi भारत में अपनी Redmi K20 सीरीज लेकर आने वाला है। इसका Pro मॉडल क्वालकॉम हाई-एन्ड स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। Xiaomi K20 Pro की टक्कर OnePlus 7 सीरीज ओर Asus Z6 से होगी, जो क्वालकॉम चिपसेट पर काम करते हैं।

loksabha election banner

Xiaomi Redmi K20 Pro: यह फोन चीन में पिछले महीने करीब Rs 25,200 की शुरूआती कीमतमें लॉन्च किया गया था। इसके टॉप-एन्ड मॉडल 8GB रैम ओर 256GB स्टोरेज की कीमत करीब Rs 30,000 है। स्मार्टफोन भारत में भी इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। 8GB रैम के अलावा, फोन में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट मौजूद है। Xiaomi Redmi K20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP Sony IMX586 सेंसर के साथ 13MP वाइड-एंगल लेंस, 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। लॉन्च से पहले, Xiaomi ने यह दावा किया है की Redmi K20 Pro, AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट्स के अनुसार, फास्टेस्ट परफॉरमेंस ऑफर करता है।

Asus 6Z: Asus ने OnePlus 7 सीरीज को Rs 31,999 की शुरूआती कीमत में Asus 6Z से टक्कर दी है। OnePlus 7 Pro और Xiaomi Redmi K20 Pro जहां पॉप-अप सेल्फी कैमरा ऑफर कर रहे हैं। वहीं, Asus एडजस्टेबल फ्लिप कैमरा ऑफर कर रहा है। Asus 6Z का 8GB/128GB टॉप-एन्ड मॉडल Rs 39,999 में लॉन्च किया गया है। इस फोन की अन्य खासियत 5000mAh की बड़ी बैटरी है। इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके अन्य मुख्य फीचर में, 6.4 इंच फुल एचडी प्लस नैनोएज डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन, 48MP Sony IMX586 सेंसर, 13MP 125 डिग्री वाइड-एंगल कैमरा है।

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro: OnePlus 7 सीरीज भारत में Rs 32,999 से शुरू होती है। सीरीज के बेहतर मॉडल OnePlus 7 Pro की कीमत Rs 48,999 से शुरू होती है। यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला OnePlus का पहला फोन है। OnePlus 7 Pro में 6.67 इंच AMOLED QHD डिस्प्ले के साथ 90HZ रिफ्रेश रेट मौजूद है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम तक के विकल्प में आता है। इसमें 48MP रियर कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, वार्प चार्ज 30, यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है।

अगर आप Asus के स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छुक हैं तो Amazon पर कई ऑफर्स के साथ हैंडसेट खरीदने का मौका उपलब्ध कराता है। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

Oppo Reno 10x zoom: Oppo का यह फोन भारत में Rs 39,990 की शुरूआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है। Oppo Reno 10x zoom में 48MP Sony IMX486 सेंसर, 13MP टेलीफोटो लेंस और 8MP वाईड-एंगल सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में पॉप-अप मॉड्यूल के साथ 16MP कैमरा दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ इसमें 8GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 4065mAh की बैटरी मौजूद है।

Xiaomi Poco F1: पिछले महीने Xiaomi ने क्वालकॉम 2018 फ्लैगशिप चिप के साथ सबसे सस्ता फोन पेश किया था। Poco F1 फिलहाल भारत में Rs 17,999 की शुरूआती कीमत में उपलब्ध है। फोन को आधिकारिक तौर से Rs 20,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आने वाला यह अभी भी काफी किफायती फोन है। Poco F1 में 6.18 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा -12MP और 5MP मौजूद है। इसमें 20MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें रियर फिंगरप्रिटं सेंसर और क्विक चार्ज 3.0 दिया गया है।

Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Motorola One Vision Launch: 25MP सेल्फी कैमरा और 48MP रियर कैमरा के साथ जानें अन्य खासियत

Whatsapp एंड्रॉइड यूजर्स के लिए PIP मोड 2.0 का रोल-आउट शुरू, जानें क्या होंगे बदलाव

Oppo है भारत का तीसरा सबसे भरोसेमंद ब्रांड, पहले और दूसरे स्थान पर इन कंपनियों ने किया कब्जा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.