Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Trick: बिना नंबर सेव किए बगल में बैठे शख्स को करें ऐड, इस छोटी-सी ट्रिक से 90 प्रतिशत यूजर हैं अनजान

    Updated: Mon, 13 May 2024 07:00 AM (IST)

    अगर हम कहें कि बिना नंबर सेव किए किसी भी यूजर से वॉट्सऐप पर डायरेक्ट चैट कर सकते हैं तो आपका ध्यान भी इस ओर आएगा। जी हां आप बगल में बैठे शख्स का नंबर बिना सेव किए ही उसे अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट की लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। वॉट्सऐप क्यू आर कोड प्राइवेट होता है। इस क्यूआर कोड को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से बचें।

    Hero Image
    WhatsApp Trick: बिना नंबर सेव किए बगल में बैठे शख्स को ऐसे करें ऐड

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप बगल में बैठे किसी यूजर को वॉट्सऐप पर ऐड करना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे। आप में से अधिकतर यूजर सबसे पहले नए शख्स का नंबर सेव करने के प्रॉसेस पर ही जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अगर हम कहें कि आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है तो एक पल के लिए आपका ध्यान भी इस बात की ओर आएगा। जी हां, आप बगल में बैठे शख्स का नंबर बिना सेव किए ही उसे अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट की लिस्ट में ऐड कर सकते हैं।

    WhatsApp पर ऐसे ऐड करें नए कॉन्टैक्ट

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • अब Settings पर टैप करना होगा।
    • अब सबसे ऊपर प्रोफाइल के बगल में नजर आ रहे क्यू आर कोड पर टैप करना होगा।
    • जैसे ही आप इस क्यूआर कोड पर टैप करते हैं फोन की स्क्रीन पर तेज लाइट के साथ क्यूआर कोड ओपन हो जाएगा।
    • यह आपका वॉट्सऐप क्यूआर कोड है, जिसे आप नए यूजर को उसके वॉट्सऐप कैमरा से स्कैन करवा सकते है।
    • जैसे ही दूसरा यूजर आपके इस कोड को अपने वॉट्सऐप कैमरा से स्कैन करता है, दूसरे यूजर को फोन में आपका चैट पेज खुल जाता है।
    • चैट पेज खुल जाने के बाद दो लोग आपस में चैट भी कर सकते हैं।

    इस क्यूआर कोड को आप अपनी गैलरी में भी रख सकते हैं। जब भी किसी दूसरे यूजर को अपना नंबर झंझट भरा लग रहा हो, क्यूआप कोड दे सकते है।

    इस कोड को स्कैन करने के साथ ही आप दूसरे यूजर के वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट बन जाते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Happy Mother's Day 2024: खुद के साथ मां की सबसे प्यारी फोटो का बनाएं WhatsApp Sticker, बेहद आसान है तरीका

    नोट- वॉट्सऐप क्यू आर कोड प्राइवेट होता है। इस क्यूआर कोड को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से बचें।

    ऐसा करते हैं तो इस कोड को कोई भी स्कैन कर आपसे वॉट्सऐप के जरिए जुड़ सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल सावधानी बरतने के साथ ही करें।