Move to Jagran APP

Smartphone Safety Tips: स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो तुरंत करें ये काम, वरना पड़ेगा बहुत पछताना

क्या आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है? क्या आपने भूल से उसे कहीं छोड़ दिया है। चिंता की बात नहीं। आपको कुछ आसान टिप्स फॉलो करने होंगे ताकि कोई दूसरा आपका स्मार्टफोन यूज न कर पाए। आइए जानें इसका तरीका।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Published: Mon, 26 Sep 2022 12:08 PM (IST)Updated: Mon, 26 Sep 2022 12:08 PM (IST)
Smartphone Safety Tips: स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो तुरंत करें ये काम, वरना पड़ेगा बहुत पछताना
Smartphone Safety Tips: what to do if your smartphone is stolen

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर स्मार्टफोन चोरी हो जाता है या या खो जाता है तो हम बहुत परेशान हो जाते हैं। आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है। इससे केवल मनोरंजन ही नहीं होता है, बल्कि अब तो फोन से लोग बैंकिंग से लेकर सभी पर्सनल काम करते हैं। ऐसे में फोन चोरी होने के बाद उसका गलत इस्तेमाल होने का खतरा बना रहता है। कोई भी आपको ब्लैकमेल कर सकता है। साइबर फ्रॉड जैसी घटना भी हो सकती है।

loksabha election banner

इससे बचने के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने फोन ब्लॉक कर सकते हैं। फोन को ब्लॉक करने के बाद कोई दूसरा आपके फोन को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि अगर कुछ दिन बाद आपका फोन वापस मिल जाता है तो आप अपने स्मार्टफोन को दोबारा से अनब्लॉक कर सकता है। अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन की वेबसाइट सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) से चोरी के स्मार्टफोन को ब्लॉक और अनब्लॉक किया जा सकता है। इससे आपको फोन की लोकेशन का भी पता चलता रहता है।

फोन को कैसे करें ब्लॉक

  • सबसे पहले आपको CEIR वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • यहां आपको तीन ऑप्शन Block/Lost Mobile, Check Request Status और Un-Block Found Mobile मिलेंगे।
  • चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए Block/Lost Mobile ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने मोबाइल की डिटेल दर्ज करनी होगी।
  • यहां आपको मोबाइल नंबर, IMEI नंबर डिवाइस ब्रांड, कंपनी, फोन खरीदने की invoice, फोन खोने की तारीख दर्ज करनी होगी।
  • इसके अलावा जहां आपका फोन चोरी हुआ है, उसका पूरा ब्यौरा और एफआईआर का नंबर दर्ज करना होगा।
  • एफआईआर की एक कॉपी को अपलोड करनी होगी। सारी डिटेल फिल करने के बाद इसे अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आप Add more complaint पर क्लिक करें।
  • यहां मोबाइल ओनर का नाम, पता और आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आइडेंटिटी को दर्ज करना होगा।
  • अंत में आपसे फिर से मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
  • आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। उसके जरिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • फाइनल सब्मिट करके मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा सकेगा।

जरूरी है पुलिस एफआईआर

अगर आपका फोन खो जाता है तो सबसे पहले उसकी रिपोर्ट दर्ज करानी होगी। इसे ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं। एक FIR नंबर जनरेट होगा। FIR दर्ज होने के बाद आप कानूनी रूप से फोन से होने वाले गलत काम के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.