Move to Jagran APP

ये हैं 15,000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप-4 LED Smart TV, यहां देखें लिस्ट

Top 5 Smart TV in India Flipkart और Amazon की फेस्टिवल सीजन सेल में सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका दिया जा रहा है। सेल में 15000 रुपये से कम कीमत में 32 इंच वाले शानदार स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए मौजूद हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 01:03 PM (IST)Updated: Mon, 25 Oct 2021 06:35 AM (IST)
ये हैं 15,000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप-4 LED Smart TV, यहां देखें लिस्ट
यह Smart TV की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Top 5 Smart TV in India: अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने जा रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। दरअसल Flipkart और Amazon की फेस्टिवल सीजन सेल में सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका दिया जा रहा है। सेल में 15,000 रुपये से कम कीमत में 32 इंच वाले शानदार स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए मौजूद हैं। इन स्मार्ट टीवी की खरीद पर बैंकिंग डिस्काउंट ऑफर दिये जा रहे हैं।

loksabha election banner

Realme Smart TV Neo

  • कीमत - 14,999 रुपये

रियलमी का यह टीवी 32 इंच के बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ आता है। इसे TUV Rheinland से लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिला है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20 वॉट के ड्यूल स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि टीवी क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वॉलिटी ऑफर करता है।

Thomson 32 PATH 0011BL

  • कीमत-13,499 रुपये

Thomson स्मार्ट टीवी में 32 इंच की फुल एचडी रेडी डिस्प्ले दी गई है इसका रेजॉल्यूशन 1366/768 है। जबकि रिफ्रेश रेट 60Hz है। स्मार्ट टीवी का ऑस्पेक्ट रेश्यो 16:09 है। इसमें दो 12W के दो स्पीकर्स दिये गये हैं। इस तरह यह कुल 24W साउंड आउटपुट के साथ आती है। इसमें 2 USB पोर्ट, 1 HDMI पोर्ट, हेडफोन स्पीकर्स आउटपुट पोर्ट दिये गये हैं।

Kodak 32HDX7XPRO

  • कीमत - 12,999 रुपये

Kodak 32HDX7XPRO HD (1,366x768 पिक्सल) LED टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट और एक अल्ट्रा-थिन बेजल है। टीवी 24W स्पीकर के साथ आता है और कनेक्टिविटी ऑप्शन में तीन एचडीएमआई पोर्ट के साथ-साथ दो यूएसबी स्लॉट भी शामिल हैं। स्मार्ट टीवी फीचर्स में वॉयस सर्च, गूगल प्ले एक्सेस और इनबिल्ट क्रोमकास्ट शामिल हैं।

Mi TV 4A Pro

  • कीमत - 14,999 रुपये

Mi TV 4A Pro TV में एचडी (1,366x768 पिक्सल) पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। यह टीवी डीटीएस-एचडी साउंड के साथ 20W स्पीकर लिए आता है। यह एंड्रॉयड टीवी 9.0 संग पैचवॉल 3.0 इंटरफेस के साथ चलाता है। टीवी में इनबिल्ट वाई-फाई के साथ-साथ गूगल असिस्टेंट सपोर्ट जैसी फीचर्स हैं। स्पेसिफिकेशन्स में आपको एक क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है, जिसे 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। टीवी में तीन एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.