Move to Jagran APP

ये हैं 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाले टॉप-5 स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से है कम

Top 5 Phone Under 15000 in India हम आपके लिए भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन लेकर आये हैं जो 15000 रुपये से कम कीमत में आते है। इन स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 20 Apr 2021 04:00 PM (IST)Updated: Wed, 21 Apr 2021 07:23 AM (IST)
ये हैं 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाले टॉप-5 स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से है कम
यह Moto G40 Fusion की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में रोजाना नये-नये स्मार्टफोन दस्तक दे रहे हैं। इनमें से कुछ ऐसे स्मार्टफोन हैं, जो 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं। साथ ही फोटोग्राफी के लिए 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो क्वाड और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। ऐसे में हम आपके लिए भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन लेकर आये हैं, जो 15,000 रुपये से कम कीमत में आते है। इसमें Xiaomi POCO X3, Samsung Galaxy F41, Moto G40 Fusion, Moto G9 Power और Lenovo k12 Pro स्मार्टफोन शामिल है।  

loksabha election banner

Xiaomi POCO X3 

  • कीमत - 14,999 रुपये 

Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है। फोन की डिस्पले 2340×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश्ड रेड को सपोर्ट करती है। Poco X3 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। POCO X3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP वाला Sony IMX 682 होगा। इसके अलावा 13MP वाला 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP टेलीमाइक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। वही फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP इन-स्क्रीन कैमरा दिया गया है। Poco X3 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W MMT फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। 

Samsung Galaxy F41 

  • कीमत - 14,999 रुपये 

Samsung Galaxy F41 एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। 

Moto G40 Fusion 

  • कीमत - 13,999 रुपये 

Moto G40 Fusion में 6.8 इंच की FHD Plus HDR10 डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120 Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड होगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 732G का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरे का सपोर्ट मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 118 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही रात में फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। 

Moto G9 Power 

  • कीमत - 11,999 रुपये 

Moto G9 Power एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसमें 6.8 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1,640 पिक्सल और 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। फोन के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Lenovo K12 Pro 

  • कीमत - 11,599 रुपये 

Lenovo K12 Pro स्मार्टफोन में 6.8 इंच के एचडी प्लस Max Vision डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजोल्यूशन 720 x 1640 पिक्सल है। फोन Qualcomm Snapdragon 662 SoC पर काम करेगा। फोन Android 10 पर काम करेगा। फोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 2MP के दो कैमरे दिये गये हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का पंच-होल कैमरा दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.