Move to Jagran APP

15,000 रुपये से कम कीमत के ये हैं 6000mAh बैटरी वाले टॉप-4 स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

हम आपको आज कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जो रहे हैं जिनमें आपको 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ ही कई शानदार फीचर्स मिलेंग और इनकी कीमत 15000 रुपए से कम है। यहां देखें इन स्मार्टफोन की लिस्ट

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 12:45 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 07:13 AM (IST)
15,000 रुपये से कम कीमत के ये हैं 6000mAh बैटरी वाले टॉप-4 स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट
यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. अगर आप अपने पुराने फोन की बैटरी से परेशान हो गए हैं और अपने लिए नया जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो खबर आपके लिए है। यहां हम आपको आज कुछ शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको 6,000mAh की बैटरी मिलेगी और इनकी कीमत 15,000 रुपए से कम है। आइए इन स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर...

prime article banner

Infinix Smart 4 Plus 

कीमत :- 7,999 रुपए (3GB रैम + 32GB स्टोरेज)

Infinix Smart 4 Plus स्मार्टफोन में 6.82 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 95 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए52 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित XOS 6.2 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो Infinix Smart 4 Plus स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा का सपोर्ट मिला है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो शानदार बैटरी बैकअप प्रदान करती है।  

 Tecno Spark Power 2 Air

कीमत :- 8,499 रुपए (2GB रैम + 32GB स्टोरेज)

Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन में 7 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1640/720 पिक्सल होगा, जबकि स्क्रीन आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 होगा। वही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.6% होगा। फोन HIOS 6.1 बेस्ड एंड्राइड 10 पर काम करेगा। फोन में क्वॉड-कोर Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.0GHz CPU सपोर्ट के साथ आएगी। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा. वही 2MP का बोकेह और माइक्रोलेंस मिलेगा। इसके अलावा एक अन्य कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है, जो 81 डिग्री व्यू एंगल के साथ आता है। Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme C12 

कीमत :- 8,999 रुपए (3GB रैम + 32GB स्टोरेज)

Realme C12 में 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 1600 x 720 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और 88.7 का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। सिक्योरिटी के लिए इसमें यूजर्स को रियर फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी। यह स्मार्टफोन 2.3GHz Octa-Core MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर करता है और यूजर्स इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके एक्सपेंड कर सकते हैं। Realme C12 कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है। जबकि 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की मेगा बैटरी उपलबध है। 

Samsung Galaxy M21

कीमत :- 14,499 (4GB रैम + 64GB स्टोरेज)

Samsung Galaxy M21 फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.4 फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-यू sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। साथ ही इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्लस का 123-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन में फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Written By - Ajay Verma


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.