Move to Jagran APP

16GB RAM और 108MP कैमरे वाला Samsung Galaxy S20 Ultra, क्या iPhone Pro Max से है बेहतर?

Samsung Galaxy S20 Ultra में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जो इसे पिछले साल लॉन्च हुए Apple iPhone 11 Pro Max को चुनौती देने वाला स्मार्टफोन बनाता है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 11:33 AM (IST)Updated: Thu, 27 Feb 2020 04:14 PM (IST)
16GB RAM और 108MP कैमरे वाला Samsung Galaxy S20 Ultra, क्या iPhone Pro Max से है बेहतर?
16GB RAM और 108MP कैमरे वाला Samsung Galaxy S20 Ultra, क्या iPhone Pro Max से है बेहतर?

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने अपने Galaxy S20 सीरीज को पिछले दिनों लॉन्च किया है। इस सीरीज में पहली बार कंपनी ने Ultra Edition स्मार्टफोन इंट्रोड्यूस किया है। इस अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जो इसे पिछले साल लॉन्च हुए Apple iPhone 11 Pro Max को चुनौती देने वाला स्मार्टफोन बनाता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को अल्ट्रा पीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत Rs 1,00,000 की रेंज में आती है। आज हम इन दोनों स्मार्टफोन्स के मुख्य फीचर्स के बारे में बताएंगे।

loksabha election banner

कीमत

Samsung Galaxy S20 Ultra दो RAM ऑप्शन्स 12GB और 16GB में आता है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 128GB, 256GB और 512GB में आता है। फिलहाल कंपनी ने 12GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया है। इसकी कीमत Rs 92,999 रखी गई है। फोन केवल एक ही कलर ऑप्शन कॉस्मिक ग्रे में खरीदा जा सकता है।

(फोटो साभार- Amazon)

iPhone 11 Pro Max को चार कलर ऑप्शन्स स्पेस ग्रे, सिल्वर, मिडनाइट ग्रीन और गोल्ड में खरीदा जा सकता है। स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो ये 64GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत Rs 1,09,900 है। फोन केवल एक ही RAM ऑप्शन 4GB के साथ आता है। हालांकि, कंपनी ने इसके RAM की जानकारी डिस्क्लोज नहीं की है।

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S20 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये सेंट्रली अलाइंड पंच-होल 6.9 इंच वाले डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है और ये QHD+ रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। फोन में Exynos 990 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन की बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और रिवर्सिबल वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन के सिक्युरिटी फीचर्स की बात करें तो ये इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक बायोमैट्रिक फीचर के साथ आता है।

(फोटो साभार- Amazon)

iPhone 11 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का Super Ratina XDR OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है जो थर्ड जेनरेशन न्यूरल इंजन पर काम करता है। फोन iOS13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 18W की फास्ट चार्जिंग फीचर, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन में फेस आईडी दिया गया है, जबकि इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता है।

कैमरा

Samsung Galaxy S20 Ultra के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर के साथ दिया गया है। फोन में 48MP का टेलिफोटो कैमरा OIS फीचर के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक VGA डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसका रियर कैमरा 100x स्पेस जूम को सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट में 40MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iPhone 11 Pro Max के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 12MP वाइड एंगल सेंसर और 12MP का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 12MP का ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है।

हमारा फैसला

अल्ट्रा प्रीमियम यूजर्स के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स एक बेहतर ऑप्शन हैं। अगर, आप एंड्रॉइड यूजर हैं तो Samsung Galaxy S20 Ultra आपके लिए सबसे दमदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है। वहीं, iOS यूजर्स के लिए iPhone 11 Pro Max एक बेहतर ऑप्शन है। कैमरे और परफॉर्मेंस के मामले में Galaxy S20 Ultra का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। वहीं, परफॉर्मेंस के मामले में iPhone 11 Pro Max एक शानदार स्मार्टफोन है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.