Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    realme C67 5G की ये पांच खूबियां जीत लेंगी दिल, जानिए क्यों खरीदना चाहिए नया Smartphone

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 09:00 PM (IST)

    रियलमी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए realme C67 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कल यानी 20 दिसंबर को इस फोन की सेल होने जा रही है। पहली सेल में फोन की खरीदारी कुछ स्पेशल ऑफर्स के साथ की जा सकेगी। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और 15 हजार रुपये का बजट है तो इस फोन को चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    realme C67 5G इन वजहों से है खास, ये पांच खूबियां जीत लेंगी दिल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए realme C67 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कल यानी 20 दिसंबर को इस फोन की सेल होने जा रही है।

    पहली सेल में फोन की खरीदारी कुछ स्पेशल ऑफर्स के साथ की जा सकेगी। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और 15 हजार रुपये तक का बजट है तो इस फोन को चेक किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    realme C67 5G स्मार्टफोन की खूबियां

    1. realme C67 5G स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फोन सेगमेंट का पहला ऐसा डिवाइस है जो पावरफुल 5G चिपसेट के साथ आता है। फोन को कंपनी Dimensity 6100+ Processor के साथ पेश करती है।
    2. इसी तरह realme C67 5G स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का कहना है कि यह फोन सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जो फास्टेस्ट चार्जिंग स्पीड के साथ लाया गया है। फोन को कंपनी 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश करती है। यह फोन मात्र 29 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
    3. realme C67 5G स्मार्टफोन को कंपनी डायनैमिक रैम के साथ पेश करती है। फोन को 6GB+6GB रैम के साथ खरीदा जा सकता है।
    4. realme C67 5G स्मार्टफोन को कंपनी 6.72 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ लाया गया है। यह फोन Mini Capsule 2.0 फीचर के साथ लाया गया है।
    5. realme C67 5G स्मार्टफोन को कंपनी परफेक्ट हैंड फिट के लिए c-एंगल साइड डिजाइन के साथ लाया गया है । यह फोन फास्ट साइड फिंगरप्रिंट के साथ लाया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन एक क्विक टच पर ही काम करने लगता है।

    ये भी पढ़ेंः क्रिसमस सेल में सस्ती मिल रही रियलमी की Narzo Series, बंपर डिस्काउंट में घर ले जाएं नया Smartphone

    realme C67 5G की कीमत और डिस्काउंट

    realme C67 5G को कंपनी ने 4GB Ram+128GB स्टोरेज और 6GB Ram+128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। टॉप वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

    पहली सेल में फोन की खरीदारी बैंक और कूपन डिस्काउंट के साथ कर सकेंगे। फोन की खरीदारी 11,999 रुपये में की जा सकेगी। यह सेल कल दोपहर 12 बजे लाइव होगी। फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे।