Move to Jagran APP

खरीदना चाहते हैं एक अच्छा Pulse Oximeter, तो इन बातों का हमेशा रखें ख्यााल

Pulse Oximeter आज के वक्त में हर घर की जरूरत बन गया है। कोरोनावायरस से इन्फेक्टेड मरीज के लिए Blood Oximeter जरूरी होता है। साथ ही अस्थमा क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) या फेफड़ों की अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज भी घर पर Blood Oximeter रखते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 25 Apr 2021 12:15 PM (IST)Updated: Sun, 25 Apr 2021 12:15 PM (IST)
खरीदना चाहते हैं एक अच्छा Pulse Oximeter, तो इन बातों का हमेशा रखें ख्यााल
यह Pulse Oximeter की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Blood Oxygen मॉनिटर को Pulse Oximeter के नाम से जाना जाता है, जिसकी मौजूदा वक्त में डिमांड अचानक बढ़ गई है। Pulse Oximeter आज के वक्त में हर घर की जरूरत बन गया है। कोरोनावायरस से इन्फेक्टेड मरीज के लिए Blood Oximeter जरूरी होता है। साथ ही अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) या फेफड़ों की अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज भी घर पर Blood Oximeter रखते हैं। ऐसे में Blood oximeter खरीदते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए। 

loksabha election banner

मार्केट में मौजूद हैं तीन तरह के Pulse Oximeter 

Pulse Oximeter शुरुआती दौर में कोरोना मरीज के शरीर में ऑक्सीजन मात्रा को मापने का काम करता है। 

मार्केट में तीन तरह के pulse oximeter पाये जाते हैं। इसमें फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर, हैंडहेल्ड ऑक्सीमीटर और fetal पल्स ऑक्सीमीटर शामिल हैं। हालांकि आमतौर पर fingertip pulse oximeter खरीदना एक बेहतर ऑप्शन साबित होता है। हैंडहेल्ड ऑक्सीमीटर और fetal पल्स ऑक्सीमीटर मुख्त तौर पर हॉस्पिटल और क्लिनिकल यूजर के लिए आते हैं। 

इन बातों का रखना चाहिए ख्याल 

  • फिंगर पल्स oximeters की शुरुआती कीमत 1000 है, जो 5000 रुपये तक जाती है। पल्स ऑक्सीमीटर खरीदते वक्त इससे ज्यादा पैसा नहीं देना चाहिए। इसका काम केवल बल्ड ऑक्सीजन लेवल मापना होता है। 
  • यूजर्स को हमेशा किसी अधिकृत वेबसाइट से Pulse Oximeter खरीदना चाहिए। 
  • अगर फीचर्स की बात करें, तो हमेशा ब्राइट और क्लियर डिस्प्ले वाला blood Oximeter खरीदना चाहिए। अगर बेहतर हो, तो यूजर्स को वाटर रेजिस्टेंस फीचर वाला blood Oximeter खरीदना चाहिए।
  • कई Pusle Oximeter में ब्लड ऑक्सीजन लेवल दिया जाता है। साथ ही अगर हर्ट रेट रीडिंग फीचर मिलता हैं, तो ज्यादा बेहतर होगा। 
  • Pulse Oximeter का मुख्य फैक्टर Accuracy का खास ध्यान देना चाहिए। हालांकि Accuracy मापने का कोई साधन नहीं है। हालांकि सबसे अच्छा रास्ता है कि प्रोडक्ट के रिव्यू और सर्टिफिकेशनस को चेक कर लें। 
  • यूजर्स को FDA, RoHS और CE सर्टिफिकेशन वाले Blood Oximeter को खरीदना चाहिए। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.