Move to Jagran APP

ऑन लाइन वायरस से बचाएं अपने सिस्टम को, अपनाएं ये आसान तरीका

बिना एप और सॉफ्टवेयर के पता लगाए वायरस

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 16 Feb 2018 11:39 AM (IST)Updated: Sat, 17 Feb 2018 08:34 AM (IST)
ऑन लाइन वायरस से बचाएं अपने सिस्टम को, अपनाएं ये आसान तरीका
ऑन लाइन वायरस से बचाएं अपने सिस्टम को, अपनाएं ये आसान तरीका

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। बदलती तकनीक के साथ हर चीज डिजिटल होती जा रही। ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स हो या पर्सनल डेटा हर चीज अब डिजिटल फॉर्मेट में सेव हो रही है। ऐसे में खतरा इन डाक्यूमेंट्स के हैक होने का है। एक छोटी सी गलती के चलते आपका डेटा लीक या हैक हो सकता है। इसलिए ये देखना जरूरी है कि आपके सिस्टम पर किसी तरह का वायरस न आए। हम उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप किसी भी लिंक को डाउनलोड करने से पहले चेक कर सकते हैं कि उसमें कोई वायरस तो नहीं है।

loksabha election banner

ऑन लाइन आपको कई सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे जहां जाकर आप डायरेक्ट लिंक पेस्ट करके वायरस चेक कर सकते हैं। VirusTotal.com और virusdesk.kaspersky.com जैसे कई ऑप्शन्स को आप आजमा सकते हैं। हम आपको VirusTotal के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे इसकी मदद से आप अपनी फाइल को स्कैन कर सकते हैं।

  1. जिस फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका डायरेक्ट लिंक कॉपी करें।
  2. डायरेक्ट लिंक कॉपी करने के लिए किसी भी डाउनलोडिंग लिंक पर राइट क्लिक करें। यहां आपको Copy link address ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।
  3. लिंक को कॉपी करने के बाद वेब ब्राउसर पर एक नया टैब खोलें।
  4. ब्राउसर पर जाकर VirusTotal.com टाइप करें। वायरस चेक करने के लिए ये गूगल का ऑन लाइन टूल है।
  5. होम पेज पर आपको तीन ऑप्शन्स दिखाई देंगे। इसने File, URL, Search ऑप्शन शामिल हैं। अगर आप किसी फाइल को स्कैन करना चाहते हैं, तो File ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर ऑन लाइन किसी लिंक को चेक करना चाहते हैं तो Search ऑप्शन पर क्लिक करें। हम यहां URL ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  6. URL ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक सर्च बार दिखाई देगा, जिसपर ‘Search or scan a URL’ लिखा होगा। इस सर्च बार में अपना लिंक पेस्ट करें और इंटर कर दें।
  7. वायरस होने पर टूल एक मैसेज में आपको वायरस के नाम और डाउनलोड लिंक में कितने वायरस है सब बताएगा। लेकिन अगर वारयस नहीं है तो एक "No engines detected this URL," मैसेज सामने आएगा। इसका मतलब है आपके लिंक में कोई वायरस नहीं है, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

बैटरी की खपत से परेशान यूजर अपनाएं ये तरीका, घंटों बढ़ा सकते हैं बैटरी बैकअप

सैमसंग के गैलेक्सी फोन में हो सकता है बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा खास

गूगल लाएगा नया आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड P, आईओएस से होगा कड़ा मुकाबला 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.