Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri Sticker 2023: नवरात्रि के पावन अवसर पर अपनों को नए अंदाज में दें शुभकामनाएं, ऐसे भेजें WhatsApp स्टीकर

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 11:12 AM (IST)

    Navratri Sticker 2023 आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि का पहला दिन आज मां शैलपुत्री के नाम समर्पित होता है। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आप भी अपनों को एक खास अंदाज में नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं। जी हां वॉट्सऐप पर अपनों को नवरात्रि का स्टीकर भेज कर हैप्पी नवरात्रि कहा जा सकता है।

    Hero Image
    Navratri Sticker 2023: नवरात्रि के अवसर पर ऐसे भेजें वॉट्सऐप स्टीकर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Navratri Whatsapp Sticker 2023: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि का पहला दिन आज मां शैलपुत्री के नाम समर्पित होता है।

    नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आप भी अपनों को एक खास अंदाज में नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं। जी हां, वॉट्सऐप पर नवरात्रि का स्टीकर भेज कर हैप्पी नवरात्रि कहा जा सकता है।

    नवरात्रि स्टीकर ऐसे करें डाउनलोड

    • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर नवरात्रि वॉट्सऐप स्टीकर सर्च करना होगा।
    • कई सारे ऐप्स की लिस्ट में से किसी एक ऐप को सेलेक्ट करना होगा।
    • अपनी पसंद के किसी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, आपके पास Navratri Sticker 2023, WAStickerApps Navratri Sticker जैसे ऐप्स का ऑप्शन है।
    • ऐप को डाउनलोड करने के साथ ही ओपन करना होगा।
    • स्टीकर्स में से अपनी पसंद के स्टीकर को पिक करना होगा।
    • अब ADD TO WHATSAPP पर टैप करना होगा
    • स्टीकर पैक को अब आप अपने वॉट्सऐप पर स्टीकर सेक्शन में देख सकेंगे।

    नवरात्रि पर वॉट्सऐप स्टीकर कैसे भेजें

    • नवरात्रि पर स्टीकर्स शेयर करने के लिए वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब जिस कॉन्टेक्ट को स्टीकर भेजना चाहते हैं उसका चैट पेज ओपन करना होगा।
    • अब चैट बॉक्स पर इमोजी पर क्लिक करना होगा।
    • ऐप से एड किए स्टीकर्स यहीं नजर आने लगते हैं।
    • अब + आइकन पर क्लिक करना होगा।
    • यहां All Stickers और My Stickers के ऑप्शन पर My Stickers को सेलेक्ट करना होगा।
    • यहां आप नए स्टीकर्स को चेक कर सकते हैं।
    • किसी भी स्टीकर को लॉन्ग प्रेस कर फेवरेट में एड कर सकते हैं।

    ऐप डाउनलोड करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    • किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर ही विजिट करें।
    • वॉट्सऐप स्टीकर के लिए ऐप की रेटिंग और रीव्यू को भी ध्यान में रखें।
    • किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप परमिशन को ठीक से पढ़ें।
    • किसी ऐप में ज्यादा ऐड्स आ रहे हैं तो ऐसे ऐप को फोन में इन्स्टॉल्ड न रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें