Move to Jagran APP

अब बिना इंटरनेट के इन तरीकों से देंखे YouTube वीडियो, ऐसे करें Mp3 में कनवर्ट

इन 7 आसान तरीकों से अपनी पसंद की वीडियो को YouTube पर देखें ऑफलाइन

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 16 Apr 2018 07:21 PM (IST)Updated: Sat, 21 Apr 2018 08:27 PM (IST)
अब बिना इंटरनेट के इन तरीकों से देंखे YouTube वीडियो, ऐसे करें Mp3 में कनवर्ट
अब बिना इंटरनेट के इन तरीकों से देंखे YouTube वीडियो, ऐसे करें Mp3 में कनवर्ट

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां यूजर्स न सिर्फ वीडियो देखने के लिए बल्कि म्यूजिक का मजा लेने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। हम आपको बताएंगे कि Youtube पर कैसे आप बिना इंटरनेट के वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि कैसे आप किसी भी वीडियो को एमपी3 में कनवर्ट कर सकते हैं।

loksabha election banner

इन तरीकों की मदद से देखें Youtube वीडियो ऑफलाइन

अगर आपको Youtube पर कोई वीडियो पसंद आ गया है और आप इसे बिना इंटरनेट के देखना चाहते हैं, तो आपको Youtube के नए फीचर का इस्तेमाल करना होगा। Youtube के ऑफलाइन फीचर की मदद से आप अपनी पसंद के किसी भी वीडियो को डाउनलोड करके उसे ऑफलाइन देख सकते हैं। एक बार वीडियो डाउनलोड करने के बाद आप इसे जितनी बार भी वीडियो देखेंगे आपका डाटा खर्च नहीं होगा। यहां ध्यान देना जरूरी है कि ये तरीका उन्हीं वीडियो पर काम करेगा, जिसके निर्माता की तरफ से डाउनलोड करने की इजाजत दी गई होगी। तो जानते हैं इन तरीकों के बारे में,

Step 1

Youtube एप पर जाएं और अपनी पसंद के वीडियो पर टैप करें। वीडियो के नीचे आपको Download का आप्शन दिखाई देगा, इसपर टैप करें।

Step 2

Download पर टैप करते ही वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। यहां Youtube आपसे Download वीडियो की क्वालिटी के बारे में पूछेगा, जिसे आप अपनी पसंद के मुताबिक सेट कर सकते हैं।

Step 3

नोटिफिकेशन बार को स्क्रॉल डाउन करने के बाद आप वीडियो की साइज और डाउनलोडिंग परसेंटेज को देख सकेंगे।

Step 4

वीडियो डाउनलोड होते ही नोटिफिकेशन बार में आपको वीडियो के डाउनलोड होने की नोटिफिकेशन दिखाई देगी।

Step 5

आपको अपनी पसंद की वीडियो के नीचे नीलें रंग का Downloaded ऑप्शन दिखाई देगा, जिसका मतलब आपका वीडियो डाउनलोड हो चुका है।

 

Step 6

अब बिना इंटरनेट के इस वीडियो को देखने के लिए आपको Youtube की लाइब्रेरी में जाना होगा। यहां आपको Available Offline का आप्शन दिखाई देगा, इसपर टैप करें।

Step 7

आपको डाउनलोड किया वीडियो दिखेगा। आप इसे बिना इंटरनेट के भी अब देख सकते हैं।

इन एप्स की मदद से करें किसी भी वीडियो को एमपी3 में कनवर्ट

Video to MP3 Converter(account lab)- एप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। एप को अबतक 1 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। एप को 4.6 स्टार मिला है, जिसे 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है।

फीसर्स

  • किसी भी वीडियो फॉर्मेट को एमपी3 में कर सकेंगे कनवर्ट।
  • एमपी3 या वीडियो से बना सकेंगे रिंगटोन।
  • एप 48kb/s से लेकर 320kb/s तक के बिटरेट को स्पोर्ट करता है।
  • एप को इस्तेमाल करना काफी आसान है।

Video converter to MP3(sim dev)- एप को अबतक 50 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। एप को 3.4 स्टार मिला है, जिसे 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 9.8 एमबी है।

फीसर्स

  • वीडियो को एमपी3 फॉर्मेट में कर सकेंगे कनवर्ट।
  • सभी वीडियो फॉर्मेट को एप स्पोर्ट करता है।
  • सभी रैम के स्मार्टफोन को एप स्पोर्ट करता है।
  • एप का इस्तेमाल करना आसान है।
  • एप में कनवर्जन तेजी से होता है।

MP3 Video Converter(Springwalk)- एप को अबतक 10 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। एप को 3.4 स्टार मिला है, जिसे 17 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 22 एमबी है।

फीसर्स

  • वीडियो को एमपी3 फॉर्मेट में कर सकेंगे कनवर्ट।
  • एप सभी वीडियो फॉर्मेट को स्पोर्ट करता है।
  • सभी ऑडियो फॉर्मेट को एप स्पोर्ट करता है।
  • एप में वीडियो का टाइटल और गायक का नाम बदल सकते हैं।
  • एप को रिस्पॉन्स टाइम काफी तेज है।

यह भी पढ़ें:

अच्छी फोटोग्राफी के लिए लीजिए इन एप्स की मदद, मिलेगी DSLR वाली क्वालिटी

2018 में लॉन्च हुए ये लैपटॉप आ सकते हैं आपको पसंद, जानें फीचर्स

अपनी पसंद की भाषा में व्हॉट्सएप को करें इस्तेमाल, अपनाएं ये 5

जल्द आ रहा है जियो सिम वाला लैपटॉप: 5 बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.