Move to Jagran APP

Jio Vs Airtel: जानिए दोनों 5G नेटवर्क में क्या है अंतर, जानिए कौन होगा बेस्ट?

Jio Vs Airtel बता दें कि Jio और Airtel काफी अलग तरह से काम कर रही हैं। जहां एक तरफ Airtel नॉन स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क पर भरोसा करती है जबकि Jio स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क पर काम कर रही है। दोनों की तकनीक में थोड़ा सा अंतर है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 05 Oct 2021 08:49 PM (IST)Updated: Wed, 06 Oct 2021 07:07 AM (IST)
Jio Vs Airtel: जानिए दोनों 5G नेटवर्क में क्या है अंतर, जानिए कौन होगा बेस्ट?
यह Airtel और Jio की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio Vs Airtel : टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel और Reliance Jio की तरफ से भारत 5G नेटवर्क का ट्रॉयल जारी है। Airtel और Jio दोनों कंपनियां 5G ट्रायल में दमदार 5G स्पीड मिलने का दावा कर रही हैं। बता दें कि Jio और Airtel काफी अलग तरह से काम कर रही हैं। जहां एक तरफ Airtel नॉन स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क पर भरोसा करती है, जबकि Jio स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क पर काम कर रही है। दोनों की तकनीक में थोड़ा सा अंतर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर दोनों कैसे काम करती है और इनमें से कौन है बेस्ट?

loksabha election banner

क्या है 5G नॉन स्टैंड अलोन नेटवर्क

साधारण शब्दों में कहें, तो जिस नेटवर्क को खड़ा रहने के लिए 4G नेटवर्क की जरूरत होती है, उसे नॉन स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क कहते हैं। इसमें 4G LTE के EPC (Evolved Packet Core) को 5G टॉवर के न्यू रेडियो (NR) से कनेक्ट किया जाता है। मतलब नॉन स्टैंड अलोन 5G टॉवर 4G के EPC पर काम करता है। और इस तरह 5G कनेक्टिविटी देता है।

क्या है नॉन स्टैंड 5G नेटवर्क

नॉन स्टैंड 5G नेटवर्क किसी भी प्रकार से 4G नेटवर्क के साथ काम नहीं करता है। मतलब 5G का टॉवर 5G के EPC पर आधारित रहता है। यह 4G से पूरी तरह से अलग एक 5G नेटवर्क होता है। इसे विकसित करने में ज्यादा खर्च आता है।

Airtel और Jio के 5G में कौन बेस्ट है?

स्टैंड अलोन और नॉन स्टैंड अलोन दोनों ही नेटवर्क बेस्ट हैं। Jio सीधे स्टैंड अलोन नेटवर्क पर खर्च कर रहा है। जबकि Airtel पहले नॉन स्टैंड अलोन नेटवर्क को विकसित कर रहा है और बाद में स्टैंड अलोन नेटवर्क पर शिफ्ट होगा, क्योंकि Airtel ने पहले से 4G नेटवर्क पर काफी खर्च किया है। स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क किसी लाइव ऑपरेशन, स्मार्ट सिटी, ड्राइवरलेस जैसी तकनीक के लिए जरूरी होता है। लेकिन जब तक भारत में ड्राइवलेस कार जैसी तकनीक लागू होगी, तब तक Aitel पूरी तरह से स्टैंड अलोन नेटवर्क पर शिफ्ट हो जाएगा। ऐसे में दोनों ही नेटवर्क बेस्ट हैं।

टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio की तरफ से लो बैंड 5G, मिड-बैंड 5G और Sub 6-GHz 5G बैंड पर का किया जा रहा है। साथ ही कंपनी mmWave 5G बैंड पर काम किया जा रहा है, जो हाई स्पीड इंटरनेट के लिए जरूरी होता है। जबकि Airtel लो-बैंड 5G पर काम कर रही है। Airtel ने हाल ही में 4G हार्डवेयर के साथ नॉन स्टैंड अलोन नेटवर्क पर लो-बैंड 5G नेटवर्क का लाइव डेमो दिया था। साथ ही Airtel ने mmWave 5G बैंड का ऐलान नहीं किया है। Airtel ने Ericsson के साथ 5G रोलआउट करने की दिशा में काम कर रही है। जबकि Jio ने Qualcomm और VI ने Nokia के साथ 5G नेटवर्क को विकसित करने की साझेदारी की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.