Move to Jagran APP

International Women's Day : खास महिलाओं के लिए आती हैं ये स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

महिलाओं के खास गिफ्ट के तौर पर स्मार्टवॉच को चुना जा सकता है जो खास महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं। इन स्मार्टवॉच में मेंट्रुअल ट्रैकिंग फीचर (Menstrual Tracking feature) दिया गया है। साथ ही कई अन्य फीचर्स को इन स्मार्टवॉच में दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 09:55 AM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 10:59 AM (IST)
International Women's Day : खास महिलाओं के लिए आती हैं ये स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स
यह Apple Watch की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक  डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) चंद कदमों की दूरी पर 8 मार्च है। यह मौका महिलाओं के लिए खास होता है। अगर आप किसी महिला के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हैं, तो उस कुछ खास गिफ्ट देकर धन्यवाद बोल सकते हैं। इस खास गिफ्ट के तौर पर स्मार्टवॉच को चुना जा सकता है, जो खास महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं। इन स्मार्टवॉच में मेंट्रुअल ट्रैकिंग फीचर (Menstrual Tracking feature) दिया गया है। साथ ही कई अन्य फीचर्स को इन स्मार्टवॉच में दिया गया है, जिससे महिलाओं को रोजाना के काम-काज के दौरान काफी आसानी हो सकती है।

loksabha election banner

Samsung Galaxy Active 2

कीमत - 28,490 रुपये

Samsung Galaxy Watch Active 2 में एल्यूमिनियम एडिशन को 1.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 360/360 पिक्सल है। यह वॉच कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास DX+ के साथ आती है। इसमें यूजर को Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, जो 1.5GB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है। वॉच में 340mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE के साथ इंबेडेड सिम कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा Wi-Fi, GPS, NFC और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है। वॉच एंड्राइड 5.0 और 1.5GB रैम को सपोर्ट करेगी। Galaxy watch Active2 4G फिटनेस ट्रैकर समेत 39 वर्कआउट के साथ आएगा। स्मार्ट वॉच एंड्राइड और iOS सपोर्ट के साथ आती है। इस डिवाइस में मेंट्रुअल ट्रैकिंग फीचर (Menstrual Tracking feature) दिया गया है। पीरियड्स ट्रैकर ऐप के इस्तेमाल से पीरियड्स की ड्यूरेशन का पता चलता है। पीरियड्स आने के समय और नंबर ऑफ डेज पता रहने से यह फायदा होता है कि रूटीन से हटकर पीरियड्स होने पर आप एलर्ट रहती हैं। 

Apple Watch Series 6

कीमत - करीब 36,700 रुपये

Apple Watch Series 6 GPS और GPS + Cellular वेरिएंट में उपलब्ध है। Apple Watch Series 6 ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आती है। इस वॉच में कई सारे वॉच फेस दिए गए हैं, जिनमें GMT, काउंटडाउन और मिमोजी जैसे कई फेस शामिल हैं। इसके साथ ही इस वॉच में फैमिली फीचर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने बच्चों की ऐपल वॉच को अपने आईफोन की मदद से सेट कर सकते हैं। इसके अलावा इस वॉच को 10 स्पोर्ट मोड का सपोर्ट मिला है। इसमें  मेंट्रुअल ट्रैकिंग फीचर (Menstrual Tracking feature) दिया गया है। पीरियड्स ट्रैकर ऐप के इस्तेमाल से पीरियड्स की ड्यूरेशन का पता चलता है।कंपनी ने Apple Watch Series 6 में ब्लड ऑक्सीजन फीचर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स महज 15 सेकेंड में खून में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगा सकते हैं। 

Fitbit Versa 2 

कीमत - 15,791 रुपये

Fitbit Versa 2 में always-on एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑल्वेज ऑन एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर आप अपनी वर्कआउट प्रोग्रेस, टाइम और बैटरी स्टेटस देख सकते हैं। इसमें ऑप्टिकल हार्ट मॉनिटर इनेबल है और 3-axis accelerometer, Relative SpO2 सेंसर दिए गए हैं। जो कि आपके ब्लड ऑक्सीजन लेवल को डिटेक्ट करने में मदद करेंगे। वहीं इस स्मार्टवॉच में altimeter और ambient light सेंसर की भी सुविधा दी गई है। Fitbit Versa 2 में 5 दिनों का बैकअप मिलता है। यह स्मार्टवॉच आपके सोने के समय और मेंस्ट्रुअल साइकल पर पर भी फोकस रखता है। कनेक्टिविटी विकल्प के तौर पर इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी, जीपीएस और वाईफाई दिए गए हैं। वहीं इसमें आपको 15 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड भी दिए गए हैं।

Noise Colorfit Pro 2

कीमत - 2,799 रुपये

Noise ColorFit Pro 2 स्मार्ट वॉच में 1.3 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। पॉलीकार्बोनेट केस से बनी इस वॉच में रीड करना और इसे ऑपरेट करना बेहद आसान है। खास फीचर के तौर पर इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है। साथ ही 9 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। जिनमें ट्रेडमिल, वॉक, रन, हाइक, बाइक, वर्कआउट और योगा शामिल हैं। स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज में 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। साथ ही माहवारी के समय को ट्रैक करने के लिए खास के मेंस्ट्रुल ट्रैकिंग फीचर दिया गया है। 

Garmin Venu SQ 

कीमत - 21,090 रुपये  

Garmin Venu SQ स्मार्टवॉच 6 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आएगी। वहीं जीपीएस मोड में इस स्मार्टवॉच में 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी। नई Venu Sq सीरीज में 20 से ज्यादा बिल्ड इन इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स ऐप दिये गये हैं। इसमें योगा, रनिंग, पूल, साइकलिंग और गोल्फ शामिल हैं। म्यूजिक एडिशन वॉच में फोन फ्री म्यूजिंक सुनने की सुविधा मिलेगी। साथ ही डिवाइस में म्यूजिक स्टोरेज करने की सुविधा मिलती है।इसके अलावा इन स्मार्टवॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर जैसे स्लीप ट्रैकिंग, प्लस Ox2, रेसपिरेशन ट्रैकिंग, हर्ट रेट अलर्ट (high and low), माहवारी ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग दिया गया है।  स्मार्टवॉच में वर्कआउट ऑप्शन मिलेंगे, जो पहले से स्मार्टवॉच में प्री-लोडेड रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.