Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्कि 2898 AD का घर बैठे ले सकते हैं मजा, Free में ऐसे मिलेगा नेटफ्लिक्स

    कल्कि 2898 एडी का अब आप घर बैठे फ्री में मजा ले सकते हैं। प्रभास दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्लॉकबस्टर कमाई के बाद अब नेटफ्लिक्स पर भी आ चुकी है। नेटफ्लिक्स पर फ्री में इस फिल्म का मजा ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान की जरूरत होगी जिसमें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री पा सकेंगे।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sat, 24 Aug 2024 09:55 AM (IST)
    Hero Image
    कल्कि 2898 AD का फ्री में ऐसे लें मजा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का अब आप घर बैठे फ्री में मजा ले सकते हैं। जी हां, ब्लॉकबस्टर कमाई करने के बाद कल्कि अब OTT प्लेटफॉर्म पर भी आ चुकी है। आप नेटफ्लिक्स पर इस मूवी को देख सकते हैं। सवाल ये है कि क्या इसके लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना होगा तो जवाब है नहीं। आप रिचार्ज प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री पा सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के फ्री नेटफ्लिक्स वाले मोबाइल रिचार्ज प्लान को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो अपने ग्राहकों कों दो मोबाइल रिचार्ज प्लान पेश करता है, जिसमें आप नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री पा सकते हैं- 

    जियो 1299 रुपये वाला प्लान

    • पैक वैलिडिटी- 84 Days
    • डेटा- 168GB, 2GB/day
    • कॉलिंग- अनलिमिटेड
    • SMS- 100 SMS/Day
    • सब्सक्रिप्शन- Netflix(Mobile), JioTV, JioCinema, JioCloud

    जियो 1799 रुपये वाला प्लान

    • पैक वैलिडिटी- 84 Days
    • डेटा- 252GB, 3GB/day
    • कॉलिंग- अनलिमिटेड
    • SMS- 100 SMS/Day
    • सब्सक्रिप्शन- Netflix(Mobile), JioTV, JioCinema, JioCloud

    एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को एक ही प्लान पेश करता है, जिसमें आप फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं-

    एयरटेल 1798 रुपये वाला प्लान

    • पैक वैलिडिटी- 84 Days
    • डेटा- 252GB, 3GB/day
    • कॉलिंग- अनलिमिटेड
    • SMS- 100 SMS/Day
    • सब्सक्रिप्शन- Netflix(Basic), Free Hello Tunes on Wynk, Airtel Xstream app Free Content

    वोडाफोन-आइडिया अपने ग्राहकों कों दो मोबाइल रिचार्ज प्लान पेश करता है, जिसमें आप नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री पा सकते हैं-

    वोडाफोन-आइडिया 1198 रुपये वाला प्लान

    • पैक वैलिडिटी- 70 Days
    • डेटा- 140GB, 2GB/day
    • कॉलिंग- अनलिमिटेड
    • SMS- 100 SMS/Day
    • सब्सक्रिप्शन- Netflix (TV + Mobile), Up to 2GB of backup Data every month, Binge All Night

    वोडाफोन-आइडिया 1599 रुपये वाला प्लान

    • पैक वैलिडिटी- 84 Days
    • डेटा- 210GB, 2.5GB/day
    • कॉलिंग- अनलिमिटेड
    • SMS- 100 SMS/Day
    • सब्सक्रिप्शन- Netflix (TV + Mobile), Up to 2GB of backup Data every month, Binge All Night

    ये भी पढ़ेंः Jio यूजर्स की हुई मौज! 200 रुपये से भी कम में कंपनी ने लॉन्च कर दिया एक नया रिचार्ज प्लान