Move to Jagran APP

अपने एंड्रायड पर Google Docs Research tool का कैसे करें इस्तेमाल

किसी भी सवाल का जवाब लेना हो, तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि Google करके देख लेते हैं। विश्व का सबसे बड़ा Search Engine Google समय-समय पर नए अपडेट के साथ searching को नए आयाम देते रहता है।

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2015 04:43 PM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2015 04:47 PM (IST)
अपने एंड्रायड पर Google Docs Research tool का कैसे करें इस्तेमाल

किसी भी सवाल का जवाब लेना हो, तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि Google करके देख लेते हैं। विश्व का सबसे बड़ा Search Engine Google समय-समय पर नए अपडेट के साथ searching को नए आयाम देते रहता है। इसी दिशा में Google ने अभी हाल ही में एक नया research tool अपने Docs app on Android में जोड़ा है। इस नए टूल की सहायता से एप को छोड़े बिना, आप अपने Documents में images और quotes को लगा सकेंगे। अगर आप लम्बे research project पर काम कर रहे हैं, एक निजी पार्टी का न्यौता देना है या फिर छात्रों के लिए एक worksheet तैयार करनी है, तो ऐसी स्थितियों के लिए यह बहुत सुविधाजनक है। इस नए tool को ऐसे इस्तेमाल करें:

loksabha election banner

सबसे पहले, research option का चयन करने के लिए, ऊपर दाएं ओर corner में स्थित menu (three dots) पर टैप करें। आपको Docs app के अंदर Google Search load दिखेगा।

Intel लेकर आया चिप लगा ‘Sportswear’, जो रखेगा आपको कूल

अपने सब्जेक्ट के लिए एप के अंदर वेब को सर्च करें। टॉप पर साथ में tabs द्वारा वेब और इमेजेस रिजल्ट अलग-अलग किए जाते है।

Quotes के लिए, जब text को किसी अन्य एप पर कॉपी कर रहे हो, तो उस (Text) पर hold करके press करें। images के लिए केवल उस text पर टैप करें, जिसका इस्तेमाल करना चाहते है।

अपने डॉक्यूमेंट्स में image या quote को लगाने के लिए अब आप देखेंगे कि research pane के टॉप right साइड पर Insert button दिख रहा है।
अब आप पाएंगे कि आपके Cursor की करंट लोकेशन पर आपके डॉक्यूमेंट्स में Quotes और images दिख रहे हैं।

वैसे यह क्रिया एकदम Copy और Paste की तरह ही है, देखा जाएं तो यह थोड़ी ज्यादा सुव्यवस्थित है क्योंकि एक quote या image को लगाने के लिए आपको एप छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.