Move to Jagran APP

स्मार्टफोन बेचने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, डाटा को इस तरह करें परमानेंट डिलीट

इन तरीकों से बचाएं अपने डाटा को चोरी होने से। स्मार्टफोन बेचने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

By Shubham ShankdharEdited By: Published: Wed, 10 Jan 2018 01:28 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jan 2018 11:01 AM (IST)
स्मार्टफोन बेचने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, डाटा को इस तरह करें परमानेंट डिलीट
स्मार्टफोन बेचने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, डाटा को इस तरह करें परमानेंट डिलीट

 नई दिल्ली(टेक डेस्क)। नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले या बाद में अक्सर लोग पुराने फोन को बेचने का सोचते हैं। इससे नया फोन लेने के लिए पैसो में मदद भी हो जाती है और एक तरह से पैसों की बचत भी हो जाती है| बाजार में भी कई दुकानें या इ-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं जो पुराने फोन बदलने या बेचने का ऑफर देते हैं। इसके बदले या तो आपको एक तय अमाउंट मिलता है या नए फोन में डिस्काउंट। ऐसे में कई बार यूजर्स उन बातों को भूल जातें है, जिसके चलते उनके फोन की प्राइवेसी खतरे में पड़ जाती है।

loksabha election banner

ज्यादातर यूजर्स सोचते हैं कि फोन को फॉर्मेट करने के बाद उनका डाटा डिलीट हो गया। लेकिन हैकर्स और साइबर क्रिमिल्स के पास ऐसे कई सॉफ्टवेयर होते हैं, जो आपके डाटा को रिस्टोर कर सकते हैं। ये भी हो सकता है कि जिसे आपने अपना पुराना फोन बेचा हो, वो इस सॉफ्टवेयर की मदद से आपके डिलीट किए डाटा को रिस्टोर कर ले। ऐसे में हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने डाटा को सेफ तरीके से डिलीट कर सकते हैं।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से कैसे करें डाटा डिलीट?

गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बदलाव किए हैं। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में डिफाल्ट इनक्रिप्शन होता है। लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप या इससे नीचे OS पर काम करता है, तो आपको अपने स्मार्टफोन को इनक्रिप्ट करना होगा।

  • अगर आप गूगल का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने फोन को इनक्रिप्शट करने के लिए Settings में जाएं और फिर Security & Location में जाएं ।
  • सैमसंग स्मार्टफोन के यूजर्स Settings में जाएं, इसके बाद Lock screen और फिर Security Encrypt Phone पर क्लिक करें।
  • फोन को इनक्रिप्ट करने के बाद अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम एप में जाकर मैन्युअल sign out करें। इसके बाद अपने फोन के Settings में जाएं और अपने सभी गूगल अकाउंट्स को sign out करें।
  • इसके बाद आप अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं।
  • गूगल स्मार्टफोन यूजर्स Settings में जाएं, फिर System में, इसके बाद Reset options और फिर Erase all data पर क्लिक करें।
  • ऐसे ही सैमसंग यूजर्स Settings>General management>Reset >Factory data reset पर जाकर रिसेट करे।
  • Xiaomi यूजर्स के लिए Settings > Additional Settings > Backup & Reset > Factory data reset.
  • अगर आपके पास OnePlus स्मार्टफोन है तब Settings > Backup & Reset > Factory data reset.
  • Honor यूजर्स Settings > System > Reset > Factory data reset पर जाकर अपने डाटा को डिलीट करें।

यह भी पढ़ें: 

2018 में इन फोन्स को खरीदना बेहतर, 2017 में हुई 22000 तक की कटौती
CES 2018 में पेश हुआ The Wall, दुनिया का पहला 146 इंच MicroLED टीवी
i7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Acer swift 7


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.