Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram Tips: गलती से इंस्टाग्राम पर डिलीट हुई पोस्ट या रील को ऐसे करें रीस्टोर, मिनटों में बन जाएगा काम

    Updated: Sat, 11 May 2024 06:00 PM (IST)

    अगर इंस्टाग्राम पर रील या पोस्ट गलती से डिलीट हो गई है तो आप उसे कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से रीस्टोर कर सकते हैं। रील या पोस्ट को इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर रीस्टोर करने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद थ्री डॉट्स पर टैप करके योर एक्टिविटी पर क्लिक करना होगा।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम पर डिलीट पोस्ट रिकवर करने का तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक्स और व्यूज पाने के लिए यूजर्स बहुत मेहनत करते हैं। कई बार होता है कि हम गलती से किसी ऐसी पोस्ट या रील को अपने अकाउंट से डिलीट कर देते हैं जिसे डिलीट नहीं करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत से लोगों इन्हें रीस्टोर करने का तरीका नहीं पता होता है। लेकिन, अगर आपके अकाउंट से पोस्ट या रील डिलीट हो जाती है तो उसे कुछ स्टेप फॉलो करके आसानी से रीस्टोर किया जा सकता है। यह सुविधा इंस्टाग्राम पर 30 दिनों तक ही मिलती है।

    पोस्ट व रील रीस्टोर करने का तरीका

    डिलीट हुई इंस्टाग्राम पोस्ट को रीस्टोर करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

    स्टेप 1- सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

    स्टेप 2- इसके बाद थ्री लाइन्स पर क्लिक करें।

    स्टेप 3- अब How you use Instagram वाले सेक्शन में Your activity का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर टैप करना है।

    स्टेप 4- यहां रिमूव्ड एंड अर्काइव कॉन्टेंट सेक्शन में रिसेंटली डिलीटेड का ऑप्शन मिलेगा।

    स्टेप 5- इस पर टैप करते ही उन पोस्ट या रील्स की डिटेल आ जाएगी। जो आपने पिछले 30 दिनों के भीतर डिलीट की होंगी।

    स्टेप 6- यहां कई ऑप्शन मिलेंगे जो कि प्रोफाइल पोस्ट, रील्स, आर्काइव स्टोरीज का ऑप्शन मिलेगा।

    स्टेप 7- उस रील या पोस्ट पर क्लिक करना है जिसे आप रीस्टोर या परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं।

    इंस्टाग्राम आर्काइव क्या है?

    इंस्टाग्राम आर्काइव फीचर भी यहां मिलता है। अगर आप किसी पोस्ट या रील को कुछ दिनों के लिए प्रोफाइल से रिमूव करना चाहते हैं तो उसे आर्काइव कर सकते हैं। आर्काइव की हुई रील व पोस्ट को रीस्टोर करने के लिए यही तरीका फॉलो करना होता है। इसके लिए योर एक्टिविटी वाले सेक्शन पर जाकर आर्काइव पर टैप करना होता है और यहां आर्काइव पोस्ट की सारी जानकारी सामने आ जाती है। 

    ये भी पढ़ें- 5G Smartphone Under 15000: Vivo, Oppo सहित 15 हजार से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, पावरफुल चिपसेट और बड़ी बैटरी से हैं लैस