Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter नहीं X बनेगा मोटी कमाई का जरिया, मात्र 500 सब्सक्राइबर्स के साथ मिलना शुरू होगा पैसा, ऐसे करें अप्लाई

    how to earn money एलन मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म की मदद से सब्सक्राइबर्स मोटी कमाई कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर Twitter Ads Revenue Sharing program के लिए अप्लाई करने के साथ ही इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। प्रोग्राम का हिस्सा बनने के साथ ही प्लेटफॉर्म पर पोस्ट वीडियो फोटो शेयर करने के साथ ऐड्स से कमाई शुरू हो सकती है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 31 Jul 2023 09:17 AM (IST)
    Hero Image
    How To Earn Money From Twitter X

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एलन मस्क के नए प्लेटफॉर्म एक्स पर आप भी मोटी कमाई कर सकते हैं। कमाई के लिए आपके एक्स अकाउंट पर मात्र 500 सब्सक्राइबर्स होना काफी होगा। हालांकि, इस प्लेटफॉर्म पर कमाई के लिए आपको Twitter Ads Revenue Sharing program के लिए अप्लाई करना जरूरी होगा। एक्स के इस प्रोग्रमा को लेकर सारी जानकारियां इस आर्टिकल में दे रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter Ads Revenue Sharing program के लिए अप्लाई

    • सबसे पहले आपको आईओएस या एंड्रॉइड फोन पर ट्विटर यानी एक्स ओपन करना होगा।
    • ऐप ओपन करने के बाद Setting and Support ऑप्शन पर आना होगा।
    • अब Setting and Support ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • यहां आपको Monetization ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • Monetization ऑप्शन में आपको Ads Revenue Sharing के ऑप्शन पर आना होगा।
    • कमाई के लिए आपको अपनी बैंकिंग डिटेल्स शेयर करनी होंगी।

    कैसे होगी एक्स से कमाई

    दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर अपने अकाउंट से वीडियो और फोटो शेयर करने के साथ ऐड्स से कमाई कर सकता है। जब भी आप अपने एक्स अकाउंट से किसी तरह का कोई वीडियो, फोटो या नया ट्वीट शेयर करेंगे तो इस पोस्ट के साथ एक ऐड को भी देख सकेंगे। इस ऐड से होने वाली कमाई को ही एक्स आपके साथ शेयर करेगा।

    कौन-से यूजर कर सकते हैं एक्स पर कमाई

    Twitter Ads Revenue Sharing program के साथ एक्स से कमाई केवल ट्विटर ब्लू यानी पेड सर्विस लेने वाले यूजर ही कर सकते हैं।

    ऐसे में वे यूजर जिनका सब्सक्राइबर बेस अच्छा है, वे इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने और कमाई के लिए ट्विटर ब्लू प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

    एक्स पर कमाई के लिए कौन-सी बातें हैं जरूरी

    एक्स पर कमाई के लिए जरूरी है कि आप ट्विटर का इस्तेमाल लंबे समय से कर रहे हों। ट्विटर का इस्तेमाल करने के साथ यूजर के पोस्ट पर तीन महीनों के अंदर 15 मिलियन इंप्रेशन आना जरूरी शर्त होगी।