Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब सस्ता स्मार्टफोन भी आपके Face से हो जाएगा अनलॉक, फॉलो करें ये Trick

आपका पुराना स्मार्टफोन आपके चेहरे के इशारे पर काम करेगा और आपको स्मार्टफोन को टच करने की जरूरत नहीं होगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 21 Feb 2017 02:00 PM (IST)
Hero Image
अब सस्ता स्मार्टफोन भी आपके Face से हो जाएगा अनलॉक, फॉलो करें ये Trick

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार में कई ऐसे हैंडसेट्स आने लगे हैं, जो चेहरे और आंखों के इशारे पर अनलॉक हो जाते हैं। लेकिन इनकी कीमत आम आदमी के बजट से काफी ज्यादा होती है। ऐसे में हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने नॉर्मल स्मार्टफोन में ये तकनीक इस्तेमाल कर पाएंगे। एक ट्रिक की मदद से आप अपने पुराने स्मार्टफोन में इस नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब आपका पुराना स्मार्टफोन आपके चेहरे के इशारे पर काम करेगा और आपको स्मार्टफोन को टच करने की जरूरत नहीं होगी।

1. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में EVA Facial Mouse एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी।

2. अब एप को ओपन करें। यहां आपको एक बॉक्स दिखाई देगा। यहां आपको OK पर टैप करना है।

3. जैसे ही आप OK पर क्लिक करेंगे, आपके सामने फोन सेटिंग्स की Accessibilty विंडो ओपन होगी। EVA Facial Mouse में सेटिंग को ऑन कर दें।

4. इसके बाद दो विंडोज आएंगी, जिसमें आपको OK पर टैप करना है।

5. इसके बाद जो पॉपअप आएंगे, उसमें Allow पर क्लिक करें और उसके बाद Next पर क्लिक करें।

6. अब आपके सामने की-बोर्ड सेटिंग का ऑप्शन आएगा। यहां आपको Settings पर टैप करना होगा। ध्यान रहे कि इस स्क्रीन पर दिए गए settings ऑप्शन पर क्लिक न करें, सीधे फोन के मेन्यू में जाकर सेटिंग्स में जाएं। अगर आप सीधे EVA एप से ही सेटिंग्स पर जाते हैं, तो वहां से वापस एप आना बेहद मुश्किल है।

7. फोन के मेन्यू में जाकर सेटिंग्स में जाएं। यहां Language & Input में जाकर EVA के की-बोर्ड को सेलेक्ट करें।

8. ऐसा करने से एप स्क्रीन पर जो Cross का निशान आ रहा होगा, वो Right में बदल जाएगा।

9. अब जो स्क्रीन आपके सामने आएगी, उसमें एप द्वारा आपका Face Detect किया जाएगा। जैसे ही आपका Face Detect हो जाएगा, ऊपर दी गई छोटी सी स्क्रीन RED हो जाएगी।

10. अब NEXT करते हुए आगे बढ़े। इसके बाद आप अपने चेहरे से अपने फोन को कंट्रोल कर पाएंगे।

यह भी पढ़े,

बड़ी बैटरी की हो ज्यादा बैटरी लाइफ यह जरुरी नहीं, जानें स्मार्टफोन और लैपटॉप की बैटरी से जुड़े यह अनसुने राज

बिना अपनी पहचान बताए, अपनी ही सिम से नंबर बदल-बदल कर करें बात

रिलायंस जिओ का ग्राहकों को बड़ा झटका, जिसके पास है जिओ सिम भरना होगा इतने महीने का बिल