Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FasTag को एक्टिव रखने के लिए जरूरी है KYV, मोबाइल से ऐसे करें वेरिफिकेशन

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 03:45 PM (IST)

    अगर आप हाईवे पर फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं, तो सरकार ने केवाईसी के साथ केवाईवी (नो योर व्हीकल) वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया है। केवाईवी वेरिफिकेशन के बिना, आपका फास्टैग निष्क्रिय हो जाएगा और आपको टोल प्लाजा पर पूरा शुल्क देना होगा। केवाईवी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, अपने बैंकिंग ऐप या फास्टैग ऐप को खोलें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

    Hero Image

    FasTag को एक्टिव रखने के लिए जरूरी है KYV, मोबाइल से ऐसे करें वेरिफिकेशन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी हाईवे पर ट्रैवल करते टाइम Fastag का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। अब सिर्फ KYC (Know Your Customer) ही नहीं, बल्कि KYV (Know Your Vehicle) वेरिफिकेशन भी जरूरी कर दिया गया है। जी हां, सरकार ने Fastag से जुड़े फ्रॉड को रोकने और हर गाड़ी के Fastag की सही पहचान पक्का करने के लिए ये नया सिस्टम लागू किया है। KYV वेरिफिकेशन के बिना आपका Fastag काम नहीं करेगा और आपको टोल प्लाजा पर पूरा टोल फीस भी देना होगा। इसलिए टाइम पर यह प्रोसेस पूरा करना बहुत जरूरी हो जाता है। आइए पहले समझते हैं कि ये KYV क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KYV क्या है?

    दरअसल KYV का मतलब Know Your Vehicle, यानी अपने वाहन की वेरिफिकेशन करना है। इस प्रोसेस के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपका फास्टैग सही वाहन पर लगा है और किसी दूसरे वाहन में उसका गलत यूज तो नहीं किया जा रहा है।

    KYV के लिए ये हैं जरूरी डॉक्युमेंट्स

    इस KYV प्रोसेस को पूरी करने से पहले कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स तैयार रखें, जैसे कि वाहन की RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) की डिजिटल कॉपी, VRN (Vehicle Registration Number), चेसिस नंबर और आपके मोबाइल नंबर से लिंक किया गया FasTag अकाउंट डिटेल। इन सभी डॉक्युमेंट्स के साथ आप अपने मोबाइल से ही KYV प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।

    मोबाइल से कैसे करें KYV प्रोसेस?

    • इस काम के लिए सबसे पहले अपनी बैंकिंग ऐप या FasTag ऐप ओपन करें।
    • इसके बाद सर्च बार में KYV या FasTag Verification टाइप करें।
    • यहां अब आपको स्क्रीन पर बताए गए इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस स्टार्ट कर देना है।
    • इसके बाद वाहन की अलग-अलग एंगल से ली गई क्लियर तस्वीरें अपलोड करें।
    • एक फोटो में यह जरूर दिखाई देना चाहिए कि FasTag वाहन की विंडशील्ड पर ठीक से लगा है।
    • साथ ही RC की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
    • सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit / Send बटन पर क्लिक करें।

    इस प्रोसेस को पूरा होने में करीब 7 दिन लग सकते हैं। स्टेटस की जानकारी आपको आपके ईमेल पर या SMS में मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Realme का 6000mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 45W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा भी