Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Maps पर कैसे चेक करें एयर क्वालिटी, बेहद आसान है तरीका

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 02:49 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर है। Google Maps के जरिए आप Air Quality Index (AQI) चेक कर सकते हैं। ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों में AQI की जानकारी उपलब्ध है। हरे रंग से स्वस्थ हवा और लाल रंग से प्रदूषण का संकेत मिलता है। सर्दियों में प्रदूषण अधिक होता है, इसलिए बाहर निकलने से पहले AQI जरूर चेक करें और मास्क पहनें।

    Hero Image

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम शहरों वायु प्रदूषण से स्थिति बेहद खराब है। सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत के राज्यों में अक्सर वायु की गुणवत्ता प्रभावित रहती है। अगर आप कही बाहर ट्रिप या आउटडोर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Google Maps मैप में आप Air Quality Index (AQI) चेक कर सकते हैं। गूगल मैप के इस फीचर से यूजर्स पॉल्यूशन लेवल की रियल टाइम स्थिति देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Maps की ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों में AQI की जानकारी चेक कर सकते हैं। इस फीचर में कलर कोडेड सिस्टम है, जिसमें अलग-अलग शेड्स में एयर क्वालिटी चेक कर सकते हैं। इसमें ग्रीन कलर हेल्दी एयर क्वालिटी और डार्क रेड कलर पॉल्यूशन का संकेत है। इससे यूजर्स अपने घर, आसपास या बाहर की एयर क्वालिटी चेक कर सकते हैं।

    Google Maps से AQI कैसे चेक करें?

    स्टेप 1: सबसे पहले आपको फोन में इंस्टॉल Google Maps ऐप को अपडेट करना है। AQI फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको ऐप ओपन करनी है। इसके बाद दाईं ओर लेयर्स का आइकन देखने को मिलेगा। इसपर टैप करें।

    स्टेप 2: अब आपको Air Quality ऑप्शन सलेक्ट करना है। इसके बाद मैप पर कलर कोड दिखने लगेगा। अगर आपकी लोकेशन पर रेड कलर दिख रहा है तो एयर क्वालिटी बेहद खराब है। वहीं, ग्रीन कलर बेहतर एयर क्वालिटी को दर्शाती है। किसी भी पॉइंट पर टैप कर उस जगह की एयर क्वालिटी देख सेकते हैं।

    वेबसाइट पर भी लेयर्स आइकन पर टैप करके AQI डेटा चेक कर सकते हैं। सर्दियों के सीजन में क्रॉप बर्निंग और टेम्प्रेचर इनवर्जन के कारण पॉल्यूटेंट हवा में ही रह जाते हैं और वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। गूगल मैप के इस फीचर के चलते आप बाहर निकलने से पहले वहां की एयर क्वालिटी रियल टाइम में चेक कर सकते हैं। हमारी सलाह होगी कि बाहर निकलने के दौरान मास्क जरूर पहनें।

    यह भी पढ़ें- खरीदना चाहते हैं नया एयर प्यूरीफायर, ये हैं 5000 रुपये के अंदर के बेस्ट ऑप्शन