Move to Jagran APP

कहीं आपका स्मार्टफोन चोरी का तो नहीं है इन दो तरीकों से लग जाएगा पता

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DOT) ने एक नई सर्विस पेश की है जिसके तहत एक मैसेज भेजकर या ऐप डाउनलोड कर फोन के बारे में जानकारी ले सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 06:02 PM (IST)Updated: Sun, 02 Dec 2018 04:59 PM (IST)
कहीं आपका स्मार्टफोन चोरी का तो नहीं है इन दो तरीकों से लग जाएगा पता
कहीं आपका स्मार्टफोन चोरी का तो नहीं है इन दो तरीकों से लग जाएगा पता

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई हैंडसेट लॉन्च किए जा रहे हैं। Xiaomi, OnePlus, Oppo, Vivo और Huawei जैसी चीनी कंपनियां भारतीय बाजार में मार्केट लीडर्स बनी हुई हैं। इनकी सेल भी लगातार बढ़ रही है। इसी बीच कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों को नकली फोन भी दिए गए हैं। हो सकता है कि आपको भी इस मुश्किल का सामना करना पड़ जाए। हालांकि, अगर आप नया फोन खरीदने जा रहे हैं या आपके पास पहले से कोई स्मार्टफोन है तो आप यह चेक कर सकते हैं कि वह फोन नकली है या असली। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DOT) ने एक नई सर्विस पेश की है जिसके तहत एक मैसेज भेजकर या ऐप डाउनलोड कर फोन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

prime article banner

जानें मैसेज के जरिए कैसे पाएं जानकारी:

इसके लिए आपको फोन से KYM लिखकर एक स्पेस देना होगा। इसके बाद 15 अंकों वाला IMEI नंबर (उदाहरण के तौर पर: KYM 123456789123456) एंटर करें। इस मैसेज को 14422 पर भेज दें। इससे आपको फोन की सभी जानकारी मिल जाएगी।

जानें ऐप के जरिए कैसे पाएं जानकारी:

इसके लिए आपको प्ले स्टोर से Know Your Mobile ऐप डाउनलोड करनी होगी। इंस्टॉल कर ऐप को ओपन करें। यहां आपको अपना IMEI नंबर डालना होगा फिर verify पर क्लिक करें। इसके बाद आपको फोन के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। यहां आपको ग्लोबल डाटाबेस में मौजूद सभी जानकारी मिल जाएगी। यहां से ब्लैकलिस्टेड नंबर की जानकारी भी मिल सकती है।

जानें कैसे चेक करें IMEI नंबर:

इसके लिए आपको अपने फोन से *#06# डायल करना होगा। इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर आपके IMEI नंबर की जानकारी आ जाएगी।

क्या होता है IMEI नंबर?

IMEI यानि International Mobile Station Equipment Identity एक यूनिक नंबर होता है। इसे आधिकारिक तौर पर बेचे गए हर हैंडसेट के साथ उपलब्ध कराया जाता है। फोन चोरी होने के बाद पुलिस भी इस नंबर से ही आपका फोन ढूंढ सकती है। इसी नंबर से पुलिस आपके चोरी हुए फोन को ब्लैकलिस्ट कर सकती है, जिससे फोन का गलत इस्तेमाल ना किया जा सके। आपको बता दें कि IMEI नंबर का संबंध सिम स्लॉट से होता है। इसी कारण से ड्यूल सिम फोन के दो IMEI नंबर होते हैं। फोन के अलावा हर उस गैजेट का IMEI नंबर होता है जिसमे सिम का प्रयोग किया गया हो।

यह भी पढ़ें:

JioGigaFiber का इंतजार हुआ खत्म, इन 29 शहरों में जल्द शुरू होगी सेवा

Samsung Galaxy A8s के फीचर्स लीक, हो सकता है दुनिया का पहला Infinity-O डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

रिलायंस जियो शुरू करेगी VOLTE बेस्ड इंटरनेशनल रोमिंग सेवा, इन्हें होगा फायदा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.