Move to Jagran APP

बिना आधार वैरिफाई होगा NRI का मोबाइल नंबर, जनवरी से मिलेगी सुविधा

नॉन रेजिडेंट आधार से जुडी परेशानियों का कैसे पाएं हल, जानिए

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 14 Dec 2017 04:10 PM (IST)Updated: Fri, 15 Dec 2017 10:26 AM (IST)
बिना आधार वैरिफाई होगा NRI का मोबाइल नंबर, जनवरी से मिलेगी सुविधा
बिना आधार वैरिफाई होगा NRI का मोबाइल नंबर, जनवरी से मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। 6 फरवरी 2018 तक देश के हर मोबाइलधारक को अपने मोबाइल नंबर को आधार से वैरिफाई करवाना होगा। कुछ महीनों पहले ही भारत सरकार ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को आदेश दिया था कि उनसे जुड़े सभी सब्सक्राइबर्स को वेरीफाई किया जाए। 6 फरवरी 2018 तक जिन सब्सक्राइबर्स का नंबर आधार से लिंक नहीं होगा, उनका नंबर बंद कर दिया जाएगा। हालांकि अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) जिनका अक्सर भारत में आना होता है और वो यहां आकर भारत के नंबर का इस्तेमाल करते हैं उन्हें इस मामले में थोड़ी सहूलियत दी गई है। ऐसे लोगों को बिना आधार के अपना मोबाइल नंबर वैरिफाई करने की सुविधा दी जाएगी जो कि 1 जनवरी 2018 से शुरू होगी।

loksabha election banner

ताजा खबर के मुताबिक अनिवासी भारतीयों के केवाईसी रिवेरिफिकेशन के लिए TSP 1 जनवरी से निम्लिखित विकल्प लेकर आने वाला है:

एनआरआई सब्सक्राइबर्स जिनके पास आधार या मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर नहीं है

यह विकल्प उन्हें उपलब्ध करवाया जाता है जो 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजन हैं या जिनके फिंगर प्रिंट अब सही नहीं रहे और जो शारीरिक तौर पर विकलांग हैं।

सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर मोबाइल नंबर एंटर करें और घोषणापत्र भरें, जिसमें लिखा हो:

  • मैं भारतीय नागरिक हूं, हालांकि फिलहाल एनआरआई हूं
  • मेरे पास आधार या UIDAI के साथ रजिस्टर्ड कोई मोबाइल नंबर नहीं है
  • मेरे द्वारा अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स विश्वसनीय है और अगर इसे झूठा पाया जाता है तो कानून के अनुसार मेरे खिलाफ कदम उठाया जा सकता है

नोटिफिकेशन के अनुसार TSP को ऐसे निर्देश मिले हैं की बिना घोषणापत्र के प्रोसेस आगे नहीं बढ़ेगा।

  • आपको अपने मोबाइल पर 4 डिजिट का कोड मिलेगा। वेबसाइट पर वह कोड डालने के बाद आपको एक ऑनलाइन कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी, स्कैन फोटोग्राफ अपलोड करनी होगी, पासपोर्ट या वीसा की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करने के बाद 8 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक ट्रांजैक्शन आईडी स्क्रीन पर दिखेगा। यह आईडी 48 घंटे के लिए वैलिड होगी। सब्सक्राइबर को यह ट्रांजैक्शन आईडी किसी ऐसे विश्वासपात्र व्यक्ति के साथ शेयर करनी होगी जिसका नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड है।
  • विश्वासपात्र व्यक्ति भारतीय नागरिक या एनआरआई कुछ भी हो सकता है।
  • विश्वासपात्र व्यक्ति को ट्रांजैक्शन आईडी और एनआरआई सब्सक्राइबर फोन नंबर TSP पोर्टल में एंटर। करना होगा।
  • मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन आईडी वेरीफाई होने के बाद, विश्वासपात्र व्यक्ति को अपना आधार नंबर डालना होगा। एक व्यक्ति 5 सब्सक्राइबर्स के लिए ही गारंटी ले सकता है।
  • इसके बाद TSP को UIDAI को आधार ओटीपी भेजना होगा।
  • UIDAI द्वारा दी गई e-KYC डिटेल्स की रिसिप्ट पर टेलिकॉम प्रोवाइडर्स को कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म के सामान ही डिटेल्स स्टोर करनी होंगी। इसके बाद कंपनी को सब्सक्राइबर के साथ-साथ जिस व्यक्ति ने गारंटी ली है, दोनों को कन्फर्मेशन एसएमएस भेजना होगा। उसमें लिखा होगा की प्रोसेस पूरा हो गया है और हमें यह कन्फर्म करने में की मोबाइल नंबर रिवेरिफाई हो गया है नहीं 96 घंटे का समय लगेगा।

फॉरेन नेशनल सब्सक्राइबर जिनके पास आधार नहीं है

  • सब्सक्राइबर को TSP आउटलेट जाना होगा या TSP का प्रतिनिधि सब्सक्राइबर के घर आएगा।
  • TSP का एजेंट रिवेरिफिकेशन शुरू करने से पहले स्वयं को आधार पर आधरित e-KYC प्रोसेस से प्रामाणित करेगा
  • सब्सक्राइबर को TSP द्वारा 4 डिजिट का ऑथेंटिकेशन कोड उसके मोबाइल पर मिलेगा। इससे यह वेरिफाई होगा की मोबाइल सब्सक्राइबर के साथ उस समय मौजूद है

इसके बाद TSP एजेंट निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करेगा:

(i) ऑथेंटिकेशन कोड को वैलिड करेगा
(ii) ऑथेंटिकेशन के बाद जरुरी जानकारी कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म में भरेगा
(iii) सब्सक्राइबर की लाइव फोटो क्लिक करेगा और पासपोर्ट या वीजा की स्कैन कॉपी सब्मिट करेगा

कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स सफलतापूर्वक भरने के बाद सब्सक्राइबर के बाद TSP की ओर से एक और वेरिफिकेशन कोड आएगा। सब्सक्राइबर को यह कोड एजेंट के साथ शेयर करना होगा। इसी के साथ घोषणापत्र देना होगा की:

(i) मेरे द्वारा उपलब्ध कराइ गई जानकारी सही है
(ii) ओटीपी ऑथेंटिकेशन को मेरे सिग्नेचर की तरह माना जा सकता है
(iii) मैं इस नंबर का वतमान में प्रयोग करता हूं और इसका सिम कार्ड मेरे पास है।

वेरिफिकेशन कोड के वैलिड होने के बाद TSP एजेंट एक बार फिर खुद को घोषणापत्र के साथ ऑथेंटिकेट करेगा। घोषणापत्र में होगा की ''मैं पुष्टि करता हूं की सब्सक्राइबर मेरे सामने है और सब्सक्राइबर द्वारा दी गई डिटेल्स को कस्टमर ऑथेंटिकेशन फॉर्म में मेरे द्वारा भरा गया है। मैंने सब्सक्राइबर की पिक्चर ले ली है।''

 यह भी पढ़ें:

घर बैठे शॉपिंग करने में मदद करेंगी ये एप्स

एंड्रॉयड फोन की स्क्रीन को करना चाहते हैं रिकॉर्ड तो ये हैं 2017 के बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर

जांच के दायरे में आई Trucaller और Wechat समेत 42 चाइनीज एप्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.