Move to Jagran APP

Holi 2019: भीग गया है स्मार्टफोन तो इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

अगर आपका फोन भी पानी में भीग गया है तो ये टिप्स आपके आएंगे बेहद काम

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 20 Mar 2019 01:57 PM (IST)Updated: Thu, 21 Mar 2019 10:41 AM (IST)
Holi 2019: भीग गया है स्मार्टफोन तो इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
Holi 2019: भीग गया है स्मार्टफोन तो इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। होली के दौरान लोग एक-दूसरे पर पानी भी डालते हैं। इस दौरान अगर आपकी जेब में स्मार्टफोन हो तो उसमें भी पानी चला जाता है। इससे फोन के अंदर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स भी खराब हो जाते हैं। हालांकि, इससे निपटने के कुछ तरीके हैं जिनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो ऐसी स्थिति में कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर आप फोन को घर पर ही रिपेयर कर सकते हैं।

loksabha election banner

इन स्टेप्स को करें फॉलो:

  • अगर फोन में पानी चला गया है तो उसे ड्रायर से सुखाने की गलती न करें। ड्रॉयर की गर्म हवा से फोन के सर्किट्स पिघल सकते हैं।
  • फोन में पानी चले जाने के तुरंत बाद फोन को ऑफ कर दें। साथ ही किसी भी बटन का इस्तेमाल न करें। अगर फोन ऑन रहता है तो शॉट सर्किट होने का खतरा बना रहता है।
  • फोन में मौजूद हेडफोन जैक और फोन के यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल पानी के पूरी तरह से सूख जाने तक न करें। इससे इंटरनल पार्ट्स खराब हो सकते हैं।
  • फोन में अगर कोई एसेसरीज (बैटरी, मेमोरी कार्ड आदि) लगी हैं तो उन्हें अलग कर दें। साथ ही सभी को अलग टावल पर रख दें। फोन के सभी पार्ट्स को अच्छे से सुखाना बेहद जरूरी है।
  • फोन के इंटरनल पार्ट्स को सुखाना भी अहम है। इसके लिए आपको सूखे चावल किसी बर्तन या पॉलिथिन में लेने होंगे और उसमें फोन को रखना होगा। आपको बता दें कि चावल तेजी से नमी सोखते हैं।
  • वहीं, चावल के बर्तन के अलावा सिलिका जेल पैक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ये पैक्स भी तेजी से नमी सोखते हैं।
  • सिलिका पैक या चावल के बर्तन में कम से कम 24 घंटे का फोन को रखें। जब फोन पूरी तरह से सूख जाए तब इसे ऑन करे दें।

नोट: अगर इन सब के बाद भी फोन ऑन नहीं होता है तो या किसी अन्य तरह की कोई परेशानी आती है तो फोन को सर्विस सेंटर ले जाएं।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

यह भी पढ़ें:

Happy Holi Offer: Google Pixel 3 समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

PUBG मोबाइल सीजन 6 आएगा 21 मार्च को, जानें क्या-क्या मिलेगा इस अपडेट में

Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro फिर से खरीदने का मौका, मिलेगा 1120GB डाटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.