Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank OTP Bypass Scam: बिना OTP जानें अकाउंट से ऐसे स्कैमर्स उड़ा ले रहे पैसे, बचने के लिए करें ये काम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 04:30 PM (IST)

    Bank OTP Bypass Scam स्कैमर्स ने कुछ नया तरीका खोज निकाला है जिसमें बिना किसी ओटीपी पिन पासवर्ड या लिंक के लोगों के अकाउंट से पैसे निकल रहे हैं। यानी अब आपको OTP शेयर करने की जरुरत भी नहीं है और पैसे अकाउंट से गायब हो जा रहे हैं। आज हम आपको बैंक ओटीपी बायपास स्कैम के बारे में बताने वाले हैं

    Hero Image
    बैंक ओटीपी बायपास स्कैम के बारे में बताने वाले हैं और इससे बचने का तरीका भी बताने वाले हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन बैंक फ्रॉड आजकल लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक आप यहीं सुनते आ रहे होंगे की किसी को अपना OTP शेयर नहीं करना चाहिए। लेकिन स्कैमर्स अब बहुत ज्यादा एडवांस हो गए हैं। अब स्कैमर्स ने कुछ नया तरीका खोज निकाला है, जिसमें बिना किसी ओटीपी, पिन, पासवर्ड या लिंक के लोगों के अकाउंट से पैसे निकल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी अब आपको OTP शेयर करने की जरुरत भी नहीं है और पैसे अकाउंट से गायब हो जा रहे हैं। आज हम आपको बैंक ओटीपी बायपास स्कैम के बारे में बताने वाले हैं और इससे बचने का तरीका भी बताने वाले हैं।

    ऐसे चल रहा स्कैम का ये पूरा खेल

    साइबर ठग आपको फोन कर आपको जानकारी देते हैं कि आपका पेटीएम या फोनपे आदि का केवाईसी वेरिफिकेशन नहीं हुआ है और अगर आप केवाईसी नहीं कराते हैं तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में लोग स्कैमर्स की बातों का यकीन कर लेते हैं और उनसे आगे का प्रोसेस पूछते हैं।

    ये भी पढ़ें: Flipkart सेल में Infinix के इन फोन पर मिल रहा 50% तक बंपर डिस्काउंट, जल्द खत्म होने वाली है डील!

    कई बार स्कैमर्स ऑनलाइन वेरिफिकेशन पर ज़ोर डालते हैं। इसके बाद वे आपसे क्विक सपोर्ट, टीम व्यूवर आदि एप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं और आपसे आईडी पूछकर आपका फोन हैक कर लेते हैं। इसके बाद वे आपसे किसी दूसरे अकाउंट से पेटीएम या फोनपे आदि में एक रुपया डलवाते हैं और पैसे डालते ही उनका काम पूरा हो जाता है।

    ओटीपी बायपास स्कैम से बचने के लिए करें ये काम

    • 1- आधार और बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर किसी के साथ शेयर न करें।
    • 2- किसी भी शख्स को ओटीपी, पासवर्ड या कस्टमर आईडी जैसी डिटेल नहीं बताएं।
    • 3- किसी को भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का नंबर, सीवीवी आदि न बताएं।
    • 4- ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कार्ड सेव न करें क्योंकि यहां से ठग आपकी क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल कॉपी कर लेते हैं।
    • 5- एसएमएस या मेल पर आई हुई कोई भी ऑफर्स और ईनाम संबंधित लिंक न खोलें।
    • 6- किसी भी अंजान व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने से बचें।